झुंझुनूं : व्यवस्थाओं के हालात:गांधी चौक से टैक्सी स्टैंड पुराना बस अड्‌डा पर शिफ्ट होगा, यहां बाजार में आने वाले वाहन खड़े कर सकें

झुंझुनूं : स्थाई लोक अदालत द्वारा नियुक्त न्याय मित्र और डूंगरपुर के पूर्व सभापति केके गुप्ता ने 34 दिन बाद एक बार फिर शहर का निरीक्षण कर यहां व्यवस्थाओं के हालात देखे। निरीक्षण के बाद न्याय मित्र गुप्ता ने नगर परिषद सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ पार्षदों व आमजन के साथ बैठक की। इसमें शहर के गांधी चौक में टैक्सी स्टेंड को पुराना बस स्टेंड पर शिफ्ट करने का फैसला लिया गया।

इस दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में भरने वाले बरसाती पानी की निकासी को लेकर नगर परिषद सभापति व अधिकारियों ने बेबसी जता दी। इससे पहले न्याय मित्र केके गुप्ता ने शहर के नेहरू बाजार, सब्जी मंडी, रानीसती मंदिर, वार्ड 24, 28 और 29 के साथ मोदी रोड व कारूंडिया रोड पर शहर के हालात देखे। इसके बाद उन्होंने रोड नंबर एक का निरीक्षण किया। केके गुप्ता ने कहा कि सफाई व्यवस्था में सुधार हुआ है। सफाई सबसे जरूरी है और इसको लेकर कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए। सभापति नगमा बानो ने कहा कि नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ शहर के लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। लोगों को अपने वार्ड में कचरा पाॅइंट बनने से रोकने चाहिए।

पार्किंग सुविधा
शहर में गांधी चाैक व बाजार में आने वाले ग्राहकों के वाहनों को लेकर पार्किंग समस्या को लेकर ऑटो व टैक्सी स्टेंड को पुराना बस स्टेंड पर शिफ्ट करने का फैसला लिया गया। इसके बाद यहां वाहन पार्क हो पाएंगे। इसके साथ रेहडियों व ठेलों को भी व्यवस्थित तरीके से लगाने का निर्णय हुआ।

सफाई- बढ़ेंगे ऑटो टीपर

शहर में सफाई व कचरा परिवहन के लिए बैठक में नए सफाई ठेके में हर वार्ड के लिए एक ऑटो टिपर लगाने, कचरा ले जाने का समय तय करने का फैसला लिया। इसके साथ ही नालियों की सफाई नियमित कराने व कचरा फैलाने वाले रेहड़ी व लॉरी संचालक पर जुर्माना लगाने की बात कही गई। इसके साथ ही नए कचरा पात्र खरीदे जाएगे।

बरसाती पानी की निकासी

शहर के गांधी चौक, फौज का मोहल्ला, महेश टाकीज, पंचदेव मंदिर, खेमी सती रोड व अग्रसेन सर्किल पर भरने वाले बारिश के पानी से 8-10 घंटे जाम लगने को लेकर सभापति नगमा बानो ने इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर पानी का दबाव कम करने की बात कही। इसके साथ ही बड़े नालों की सफाई कराने की बात कही।

न्याय मित्र केके गुप्ता की एक्सट्रा क्लास

बैठक के बाद न्याय मित्र केके गुप्ता ने सफाई निरीक्षकों की सर्किट हाउस में बैठक ली और शहर में सफाई व्यवस्था को सुधार करने के निर्देश दिए। बैठक में न्याय मित्र गुप्ता ने कहा कि सफाई का काम दिखना चाहिए। तभी स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंक में सुधार होगा। इसके लिए नियमित मॉनिटरिंग के साथ कचरा फैलाने वालों पर भी निगाह रखें। इस दौरान मुख्य स्वच्छता निरीक्षक राजीव जानू, स्वच्छता निरीक्षक बाबूलाल चंदेल, अंकिता, नीरज व अली हसन मौजूद रहे।

ये रहे मौजूद

बैठक में पूर्व उप सभापति विमला बेनीवाल, पार्षद अशोक प्रजापति, विनोद जांगिड़, संजय पारीक, प्रेम कस्वां, ताराचंद सैनी, सुनीता रेवाड, शारदा, इशाक फूलका, संदीप चावरियां, राजकुमार डिग्रवाल, जब्बार फुलका, मो. रफीक, डूंगरमल भुकानिया, राकेश झाझड़िया, चंद्रप्रकाश शुकला, भंवर अली गहलोत, विजय कुमार, कृष्ण कुमार महला, मो. अदनान, साजिद अली मौजूद रहे।

सार्वजनिक सुविधाघर

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने रोडवेज बस डिपो में महिला सफाईकर्मी नहीं होने, पुलिस लाइन के सुविधाघर पर दीवार लगाकर बंद करने व रानीसती मंदिर के निकट सुविधाघर नहीं होने की बात कही। इस पर आयुक्त ने जल्द ही इन परेशानियों को दूर करने की बात कही।

Web sitesi için Hava Tahmini widget