नई दिल्ली : पायलट युद्ध वाली यूनिफॉर्म पहनकर आर्मी यूनिट पहुंचे:सियासी गहमागहमी के बीच पायलट ने टेरिटोरियल आर्मी में कामकाज संभाला

नई दिल्ली : सियासी गहमागहमी के बीच सचिन पायलट ने आज दिल्ली में टेरीटोरियल आर्मी की यूनिट में साथी अफसरों से मुलाकात की। पायलट ने आज 124 सिख यूनिट के हैडक्वार्टर में कुछ देर कामकाज भी किया। सचिन पायलट टेरीटोरियल आर्मी में कैप्टन हैं। साल में वे कई बार अपनी यूनिट में जाते हैं। आज पायलट आर्मी की कॉमबैट यूनिफॉर्म पहनकर यूनिट में पहुंचे थे। यह यूनिफॉर्म फील्ड में पहनी जाती है।

सचिन पायलट ने ट्वीट किया- 124 सिख यूनिट के हैडक्वार्टर में साथी अफसरों के साथ इस परिवार का हिस्सा होने पर गर्व है। सचिन पायलट टेरिटोरियल आर्मी में साल में कई बार सेवाएं देने हैडक्वार्टर जाते रहते हैं।

मध्यप्रदेश दौरे के बाद पायलट का सियासी सुलह का फार्मूला चर्चा में

सचिन पायलट दो दिन पहले एमपी दौरे पर गए थे। मध्यप्रदेश दौरे के बाद सचिन पायलट का सियासी सुलह का फार्मूला फिर चर्चा में है। बताया जाता है कि पायलट ने मध्यप्रदेश दौरे के वक्त कमलनाथ और वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की है। मध्यप्रदेश दौरे के बाद पायलट का अभी कोई बयान नहीं आया है।

नई पार्टी बनाने की चर्चाओं को प्रदेश प्रभारी ने खारिज किया

सचिन पायलट के नई पार्टी बनाए जाने की चर्चाओं को प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा खारिज कर चुके हैं। रंधावा ने कहा था कि पायलट नई पार्टी नहीं बनाएंगे। पायलट का पार्टी बनाने का मानस न पहले था और न अब है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget