बूंदी : 13 साल के भतीजे को पीट-पीट कर मार डाला:मोबाइल पर गेम खेलने की जिद की तो फूफा ने बेरहमी से पीटा, नहलाकर पहनाए नए कपड़े

बूंदी : मोबाइल पर गेम खेलने की जिद की तो नाराज फूफा ने 13 साल के भतीजे को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। फूफा ने अपने साले को फोन पर बच्चे की तबीयत बिगड़ने और उल्टी होने के बाद मौत होने की बात कही। इसके बाद उसके शव को नहलाकर नए कपड़े पहनाए और गाड़ी में लेकर गांव पहुंचे। इस दौरान परिजन अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुट गए। जब श्मशान में बच्चे के शरीर पर घी लगाने के दौरान चोटों के निशान नजर आए तो पिता को शक हुआ। इसके बाद पिता ने कपड़े फाड़कर देखे तो पूरे शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। मामला बूंदी जिले के हिंडोली थाना इलाके का है।

फोन पर बताई थी उल्टी से मौत की बात
बच्चे के पिता दुर्गालाल निवासी छाला खेड़ा, जहाजपुर (भीलवाड़ा) ने बताया कि उसका बेटा विकास (13) उसकी छोटी बहन और जीजा रमेश (45) निवासी पपराला थाना हिंडोली (बूंदी) के पास रहता था। मंगलवार शाम को उसके जीजा रमेश का फोन आया कि विकास की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसको उल्टी हुई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई है। हम उसे गांव लेकर आ रहे हैं, तुम अंतिम संस्कार की तैयारी करो।

फूफा ने बच्चे को इतनी बुरी तरीके से पीटा कि शरीर पर चोटों के निशान बन गए। अंतिम संस्कार के दौरान पिता को चोट के निशान नजर आए तो मामले का खुलासा हुआ।
फूफा ने बच्चे को इतनी बुरी तरीके से पीटा कि शरीर पर चोटों के निशान बन गए। अंतिम संस्कार के दौरान पिता को चोट के निशान नजर आए तो मामले का खुलासा हुआ।

शरीर पर घी लगाने लगे तो दिखे चोट के निशान
दुर्गालाल ने बताया कि जब उसके जीजा विकास के शव को गांव लेकर आए तब तक शाम हो चुकी थी। विकास के शव को देखते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। शाम होने के कारण परिवार के लोग जल्द से जल्द अंतिम संस्कार करने की तैयारी में जुट गए। बच्चे के शव को लेकर श्मशान घाट पहुंचे, जहां अंतिम संस्कार की क्रिया शुरू हुई। इस दौरान बच्चे के शरीर पर घी लगाने लगे तो विकास के हाथ-पैरों पर चोट के निशान नजर आए। चोट देखने पर उसको शक हुआ कि विकास के साथ कुछ अनहोनी हुई है। इस पर उसने कपड़े फाड़कर देखा तो पूरे शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे।

हत्या का मामला दर्ज कर शुरू की जांच
एसआई सूरजमल ने बताया कि परिजनों की सूचना पर पुलिस टीम श्मशान घाट पहुंची और शव को लेकर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। मृतक के पिता ने रिपोर्ट दी है कि उसके बेटे को मार-मार कर मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस ने बुधवार दोपहर को शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान है, ऐसे में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस ने बुधवार को बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बुधवार को बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।

मोबाइल पर गेम खेलने की जिद करने पर पीटा
जानकारी के अनुसार विकास जब 5 साल का था, तब से ही वो अपनी बुआ के पास रहकर पढ़ाई कर रहा था। अभी वह 7वीं क्लास में था। 2 बहनों का बड़ा भाई विकास बुआ का इतना लाडला था कि वह गर्मी की छुट्टियों में भी अपने गांव नहीं आया था। विकास की बुआ के 2 बच्चे हैं, जो उससे बड़े हैं।

परिवार के लोगों का कहना है कि मंगलवार दोपहर को विकास ने अपने फूफा रमेश से मोबाइल मांगा तो उसने मोबाइल देने से इनकार कर दिया, लेकिन विकास कुछ देर मोबाइल पर खेलने की जिद करने लगा। इस पर फूफा नाराज हो गया और उसने विकास की बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मारपीट के बाद फूफा ने शव को नहलाकर नए कपड़े पहनाए, ताकि चोटों के निशान किसी को नजर नहीं आए। फूफा शव को लेकर शाम को गांव आए ताकि अंतिम संस्कार की जल्दबाजी में किसी का चोटों की तरफ ध्यान नहीं जाए।

Web sitesi için Hava Tahmini widget