झुंझुनूं-पिलानी : श्रीधर यूनिवर्सिटी पिलानी में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : हीतेश कुमार

झुंझुनूं-पिलानी : अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्रीधर विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में प्रो वाइस चांसलर डॉ ओ.पी गुप्ता के साथ पी.आर.ओ मोहित छाबड़ा ने वृक्ष लगाकर हरियाली का संदेश दिया। विश्वविद्यालय की कृषि विभाग के छात्रों ने भी औषधीय पौधे लगाए। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट रजिस्ट्रार ज्योतिका मदान ने किया।

तथा संस्थान के एडमिशन मैनेजर फरीद खान ने गर्मी में पक्षियों को राहत देने के लिए अधिक से अधिक परिंडे लगाने के अपील की। कार्यक्रम में संजय त्यागी, यासीन खान, निशांत मधुकर, डॉ राकेश मील, डॉ खुशबू शर्मा, डॉ मोहिनी द्विवेदी, सुधीर दहिया, डॉ उमंग, शिवानी कुमारी, दीपक झाझड़िया, दीपक शर्मा, धीरज विश्वकर्मा, पवन कसौधन, भरत सेन, आशीष कुमार राय, राजेश कुमार, आकाश वर्मा, अकरम अली, नरेश कटारिया, सुनील कुमार, राज सैनी, राहुल वर्मा, हरिओम वर्मा आदि शिक्षक गण मौजूद रहे

17°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark