झुंझुनूं : गुरुवार को मनाया जायेगा पीएम सुरक्षित मातृत्व दिवस, चिकित्सा संस्थानों में गर्भवती महिलाओं को मिलेगी विशेष जांच और उपचार सेवाएं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार 9 जून को जिले भर के 145 चिकित्सा संस्थानों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क जांच, परामर्श और उपचार सेवाये प्रदान की जायेगी। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रत्येक माह की 9,18 और 27 तारीख को मनाए जाने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के दिन चिकित्सा संस्थानों में स्त्री रोग विशेषज्ञ, चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य की विशेष देखभाल परामर्श, जांच और उपचार की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

सीएमएचओ ने बताया कि इस गुरुवार को जिले के 145 से अधिक चिकित्सा संस्थानों, पीएचसी, यूपीएचसी, सीएचसी, एसडीएच व डीएच अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रहे शिशु और स्वयं की देखभाल के तरीके बताते हुए पोषण के बारे में जानकारी दी जायेगी हैं। इन सत्रों मे गर्भवती महिलाओं के हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, लंबाई, एचआईवी आदि जांच कर दवाएं भी दी जायेगी। खून की अधिक कमी होने पर आयरन सुक्रोज के इंजेक्शन भी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत अब गर्भवती महिलाओं में हेपेटाइटिस की भी स्क्रीनिंग की जाएगी पॉजिटिव मिलने पर उपचार शुरू किया जायेगा।

निजी चिकित्सको से इस सरोकार में जुड़ने की अपील
सीएमएचओ डॉ डांगी ने बताया कि अभियान में निजी स्त्री रोग विशेषज्ञ भी स्वेच्छा से अपनी निःशुल्क सेवाएं देने के लिए आगे आना चाहिए। निजी चिकित्सक अपने नजदीकी सरकारी चिकित्सा केंद्रों पर सेवा के लिए बीसीएमओ या सीएमएचओ ऑफिस में अथवा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पीएमएसएमए अभियान से जुड़ सकते है। जिले भर में कई निजी स्त्री रोग विशेषज्ञ इस अभियान में अपनी निःशुल्क सेवाएं दे भी रही हैं।

3 Apr
79°F
4 Apr
84°F
5 Apr
80°F
6 Apr
82°F
7 Apr
66°F
8 Apr
59°F
9 Apr
48°F
3 Apr
79°F
4 Apr
84°F
5 Apr
80°F
6 Apr
82°F
7 Apr
66°F
8 Apr
59°F
9 Apr
48°F
Weather Data Source: North Carolina 30 days weather
Light
Dark