जैसलमेर : जबरदस्ती फेरे पर दिल्ली महिला आयोग ने लिया संज्ञान:स्वाति मालीवाल ने कहा, राज्य सरकार ले तुरंत एक्शन, राजेंद्र राठोड़ ने कहा, शर्मसार करने वाली घटना

जैसलमेर : जैसलमेर के सांखला गांव से युवती का किडनैप कर जबरदस्ती फेरे लेने का विडियो सामने आने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने ट्वीट किया है। मालीवाल ने अशोक गहलोत सरकार को इस मामले पर एक्शन लेने के लिए कहा है। इसी तरह प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र राठोड़, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठोड ने भी ट्वीट कर घटना की निंदा की है।

गौरतलब है कि 1 जून को जैसलमेर के सांखला गांव में एक युवक ने युवती का घर के बाहर से किडनैप कर लिया। किडनैप करने के बाद उसने सुनसान जगह पर युवती को गोद में उठाकर आग के चारों तरफ जबरदस्ती फेरे लिए और उसका विडियो बनाया। विडियो उसने युवती के परिजनों को भेजकर कहा कि इसकी शादी कहीं और मत करना। इस घटना के बाद पुलिस ने युवक पुष्पेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने किया ट्वीट।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने किया ट्वीट।

दिल्ली महिला आयोग समेत बीजेपी हुई एक्टिव

घटना का विडियो सामने आने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी ये वीडियो अपने ट्विट्टर हैंडल पर शेयर किया। स्वाति मालीवाल ने लिखा’ मीडिया द्वारा ये वीडियो जैसलमेर का बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार एक लड़की को सरेआम किडनैप करके एक बंजर वीराने में आग जलाकर उसके साथ ज़बरदस्ती शादी कर ली। ये बेहद चौंकाने वाली और डराने वाली घटना है। अशोक गहलोत मामले की जांच कर कार्यवाही करें। इस मामले में बीजेपी भी हमलावर हो गई। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी ट्वीट कर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। मेघवाल ने लिखा ‘ राजस्थान में कांग्रेसी जंगलराज कायम है। राजस्थान में गुंडों को सत्ता की इतनी सह है कि घर से जबरन लड़की को उठाकर उसके साथ आपत्तिजनक तरीके से शादी करने का प्रयास कर रहे। आखिर कब तक राजस्थान की बहन-बेटियों को गहलोत सरकार के कुशासन की वजह से शर्मसार होना पड़ेगा?’

बीजेपी के प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठोड़ ने भी जैसलमेर की घटना को लेकर ट्वीट किया।
बीजेपी के प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठोड़ ने भी जैसलमेर की घटना को लेकर ट्वीट किया।

प्रतिपक्ष नेता ने भी किया ट्वीट

इस घटना को लेकर बीजेपी के प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठोड़ ने भी ट्वीट किया। राठोड़ ने ट्वीट कर लिखा’ कांग्रेस सरकार के जंगलराज में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जैसलमेर के सांखला गांव में बदमाशों द्वारा युवती का अपहरण कर उसके साथ जबरन फेरे लेने की घटना निंदनीय है और पूरे प्रदेश को शर्मसार करने वाली है।’ इसी तरह कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठोड़ ने भी घटना पर ट्वीट करके लिखा’ कुख्यात कांग्रेस कुशासन में जंगलराज कायम! जैसलमेर में युवती का सरेआम अपहरण कर बंजर वीराने में उसके साथ जबरदस्ती शादी कर ली जाती है। ना कोई पुलिस आई, ना गिरफ्तारी हुई? सत्ता के संरक्षण में ऐसी घटनाओं से राजस्थान शर्मसार है! इन सब पर कब लगाम लगेगी ? कब तक हमारी बहन-बेटियां डर के साये में रहेंगी?

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का ट्वीट।

पुलिस आरोपी को कर चुकी है गिरफ्तार

मोहनगढ़ थाना प्रभारी पुखा राम ने बताया कि मामला सगाई की बात का बताया जा रहा है। जिसमें हाबूर (पूनम नगर) गांव के युवक पुष्पेंद्र सिंह से युवती की सगाई की बात चलने की सामने आई थी। परिजनों द्वारा युवती की शादी कहीं दूसरी जगह करने की खबर पर युवती का किडनैप करने की बात सामने आई है। हालांकि पुलिस ने मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र सिंह को घटना वाले दिन 1 जून को ही गिरफ्तार करके युवती को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठोड़ घटना पर किया ट्वीट।
कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठोड़ घटना पर किया ट्वीट।

सभी आरोपियों के नहीं पकड़े जाने को लेकर युवती के परिजनों ने कलेक्टर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया था.

महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज दिखी एक्शन मोड में

जैसलमेर में जबरन शादी के वारयल वीडियो पर लिया संज्ञान, जैसलमेर SP से पूरी घटना व कार्रवाई पर लिया अपडेट, मामले में आरोपी व 2 सहयोगी को किया जा चुका है गिरफ्तार

Web sitesi için Hava Tahmini widget