सीकर-खंडेला : 2700 करोड़ ठगने वाली नेक्सा एवरग्रीन कंपनी का मामला:7 लाख की ठगी का मामला दर्ज, अलग-अलग खातों में रुपए ट्रांसफर करवाए

सीकर-खंडेला : सीकर के खंडेला इलाके में नेक्सा एवरग्रीन कंपनी से जुड़े लोगों के खिलाफ 7 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। कंपनी से जुड़े लोगों ने यह अमाउंट अलग-अलग खातों में जमा करवाया। अब पीड़ित ने कंपनी से जुड़े 7 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है।

सीकर के खंडेला निवासी बलबीर चावला ने खंडेला थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि गुजरात में स्मार्ट सिटी के नाम पर निवेश की हुई राशि को दोगुनी करने का झांसा देकर नेक्सा एवरग्रीन कंपनी से जुड़े लोगों ने उससे 7 लाख रुपए ऐंठे हैं। आरोपियों ने यह राशि बैंक खाते में जमा करवाई। खंडेला पुलिस ने नेक्सा एवरग्रीन कंपनी से जुड़े रणवीर सिंह बिजारणिया, सुभाष चंद,लक्ष्मी, उपेंद्र, बनवारी, मंजू, सुधीश के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि नेक्सा एवरग्रीन कंपनी से जुड़े लोगों ने सीकर सहित राजस्थान में करीब 2700 करोड़ रुपए की ठगी की थी। मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को मार्च में गिरफ्तार भी किया। आरोपियों के खिलाफ अब तक तीन दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं। सभी मामलों की जांच कर रहे इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर रामचंद्र मूंड ने बताया कि फिलहाल जांच जारी है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget