झुंझुनूं-सिंघाना : सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन पहुंचे सिंघाना:ग्रामीणों ने नगरपालिका में 50 कर्मचारी लगाने की मांग की

झुंझुनूं-सिंघाना : राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन किशनलाल जैदिया ने मंगलवार को सिंघाना नगरपालिका का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की ओर से लगाए जा रहे महंगाई राहत शिविर का जायजा लेकर दिशा निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से सिंघाना कस्बे में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 50 सफाई कर्मचारी लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

ग्रामीणों की ओर से दिए ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार ने बजट में सिंघाना को नगर पालिका घोषित किया गया था। नगर पालिका में ईओ और अन्य कर्मचारी लगाने को लेकर कलेक्टर को भी अवगत करवाया गया था। जिस पर जिला कलेक्टर ने बुहाना तहसीलदर धर्मेंद्र जांदू को सिंघाना नगरपालिका के ईओ का चार्ज देकर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए। वहीं सफाई कर्मचारी नहीं होने से कस्बे की सफाई व्यवस्था ठीक से नहीं हो पा रही है। ज्ञापन में उन्होंने 50 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की मांग की। साथ ही प्रशासनिक स्टाफ भी लगाने की मांग की।

इस मौके पर नायब तहसीलदार मुकेश सिहाग, वाइस चेयरमैन विक्रम सिंह, मुन्नालाल जैदिया, राजेश जैदिया, पुष्पेंद्र यादव, राजेश मीणा, हेमंत शर्मा, अमित शर्मा, नुकुल सर्राफ, प्रमोद कुमार,अनिल कुमार, जोगेंद्र सिंह, अमरसिंह, योगेश, दीपक सैनी, मोहित, विक्रम, सोनू, राजू, महेंद्र सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget