झुंझुनूं-खेतड़ी : बंद सीसीटीवी चालू करवाने की मांग:SFI ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, बोले-बाहरी छात्रों के कारण कॉलेज का माहौल हो रहा खराब

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के स्वामी विवेकानंद राजकीय कॉलेज में मंगलवार को SFI और अन्य युवाओं ने विभिन्न मांगों को लेकर कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान युवाओं ने कॉलेज परिसर में काफी समय से बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे को चालू करवाने की मांग की है।

युवाओं की ओर से प्राचार्य महिपाल सिंह को दिए ज्ञापन में बताया कि कॉलेज परिसर के मुख्य स्थानों पर पिछले काफी समय से सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन देखरेख के अभाव में कैमरे पिछले काफी समय से बंद पड़े हैं। एक माह पहले भी युवाओं की ओर से कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन देकर सीसीटीवी कैमरे को चालू करवाने की मांग की गई थी, लेकिन कॉलेज प्रबंधन की ओर से कोई कदम नहीं उठाए जाने से सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कॉलेज में बाहरी छात्रों का प्रवेश अनैतिक रूप से होने के कारण कॉलेज का माहौल खराब होता है। इसके अलावा युवाओं की ओर से कॉलेज में आने वाले छात्र छात्राओं के लिए पेयजल की व्यवस्था करने, खेलकूद प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए खेल मैदान की व्यवस्था सही तरीके से करने की मांग की गई थी। जिन विद्यार्थियों की वर्ष 2022- 23 में स्नातक व स्नातकोत्तर में प्रवेश करवाया था, लेकिन उनका एडमिशन नहीं हो पाया तो आज तक उनकी फीस वापस नहीं दी गई। जिससे युवाओं को फीस वापस करने को लेकर चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। पहले भी कॉलेज प्रबंधन की ओर से एक माह का समय देकर कॉलेज की व्यवस्थाओं में सुधार करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक युवाओं की मांगों का समाधान नहीं होने से युवाओं में रोष है। उन्होंने बताया कि यदि कॉलेज प्राचार्य की ओर से जल्द ही उनकी मांगों पर कोई कदम नहीं उठाया गया तो युवा आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।

इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी, विक्रम सैनी, संदीप बजाड़, रवि कुमार नायक, दीपांशु आर्य, करण सैनी, संजय कुमार सैनी, अनिल कुमार जांगिड़, दिनेश कुमार, विष्णु कुमार नायक मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget