हरियाणा : महापंचायत में चढूनी बोले: BJP ने संसद से रोका, हमने उन्हें गांवों में घुसने से रोकने की कर ली थी तैयारी

हरियाणा : पहलवानों के यौन शोषण के आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर संघर्षरत महिला पहलवानों के समर्थन में रविवार को हरियाणा के सोनीपत के मुंडलाना गांव के स्टेडियम में महापंचायत हुई। इस समर्थन पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि आज की पंचायत सहयोग के लिए बुलाई गई थी।

सभी की मांग थी कि इसमें ठोस निर्णय लिए जाएं। हमारे मन में था कि जैसे बीजेपी ने हमें संसद में जाने से रोका, उसी प्रकार उन्हें भी गांवों में घुसने से रोक दें, जैसे उन्होंने हमारी बहन बेटियों को घसीटा है, उसी प्रकार उन्हें भी घसीटते हुए बाहर निकाल दें, लेकिन हमें अनुशासन में रहना है।

उन्होंने कहा कि यह आंदोलन खिलाड़ियों का है, हम उनके सहयोगी हैं। हम उन्हें आश्वासन देते हैं कि अगर यह खिलाड़ी यह कहें कि जंतर मंतर पर जाकर सिर कटवाना है तो हम कटवा देंगे, पीछे नहीं हटेंगे। इसका फैसला हम खिलाड़ियों पर छोड़ते हैं। वह जो भी निर्णय लेंगे, हम उनके साथ हैं।

गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि आज की पंचायत में कोई भी निर्णय इसलिए नहीं लिया जा रहा कि पहलवान बजरंग पूनिया ने सभी को एक मंच पर लाकर फैसला लेने की बात कही है। हम उनका समर्थन करते हैं। चढूनी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मशीनों का प्रयोग कर न जाने कैसे चुनाव जीत जाते हैं।

निष्पक्ष तरीके से चुनाव लड़ा जाए और एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़े हों और दूसरी तरफ हमारे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक खड़े हों तो जीत सत्यपाल मलिक की होगी। उन्होंने कहा कि न्याय के लिए सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़नी होगी। इसके लिए सभी को एक मंच पर एकत्रित होना होगा। बिना एकजुट हुए न्याय नहीं मिलेगा।

Bajrang Punia called for solidarity in Mundlana Mahapanchayat

मंच पर बैठे पहलवान बजरंग पूनिया और गुरनाम चढ़ूनी। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी।
इस दौरान मंच से पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि जब हम जनता के बीच में आते हैं, नई ऊर्जा मिलती है। जनता का सहयोग ही हमारी ताकत है। आज हमारी बेटियां टूटी हुई हैं। 28 मई की घटना पर पुनिया ने कहा कि आप लोगों ने आने की कोशिश की लेकिन आप नहीं आ पाए पुलिस ने आपको रोका। अलग-अलग होकर जीत नहीं पाएंगे। सभी संगठनों से अपील है कि एक हो जाएं। हम एक महापंचायत रखेंगे, उसमे बड़ा फैसला करेंगे। तीन-चार दिन में पहलवानों की पंचायत का स्थान व समय आपको बता दिया जाएगा।

वहीं किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी और जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यव्रत मलिक भी मंच पर मौजूद रहे। महापंचायत भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की तरफ से आयोजित की गई थी।

गांव मुंडलाना में पहलवानों के समर्थन में हुई महापंचायत में प्रदेश के साथ ही पंजाब व उत्तर प्रदेश के किसान संगठन व उनके पदाधिकारी व सदस्य पहुंचे। इसके लिए चार एकड़ में पंडाल लगाया गया। पंचायत में पहलवानों के साथ ही अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

Web sitesi için Hava Tahmini widget