झुंझुनूं : लायंस झुंझुनू द्वारा मधुमेह चिकित्सा शिविर संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : लायंस क्लब झुंझुनू द्वारा 4 जून रविवार को आपने 9:00 से दोपहर 12:00 तक पंसारी लायंस अस्पताल बगड़ रोड पर स्वर्गीय संतोष पारीक की पुण्य स्मृति में उनके पति अशोक कुमार पारीक जोधपुर निवासी एवं उनके सुपुत्र तथा परिवारजनों के आर्थिक सौजन्य से मधुमेह चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

जानकारी देते हुए क्लब पीआरओ डॉ डीएन तुलस्यान ने बताया कि शिविर में 63 रोगियों की शुगर जांच कर उन्हें एक माह की दवाइयां निशुल्क प्रदान की गई। इस शिविर के संयोजक लायन महिपाल सिंह थे। इसी क्रम में सप्ताहिक बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर में भी 43 रोगियों की जांच कर उन्हें क्लब द्वारा सात दिवस की दवाइयां निशुल्क प्रदान की गई। इस शिविर के संयोजक लायन कैलाश चंद्र टेलर थे।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़, सचिव लायन शिव कुमार जांगिड़, शिविर प्रेरक लायन शकुंतला पुरोहित, लायन महिपाल सिंह, लायन कैलाश चंद्र टेलर, लायन डॉ देवेंद्र सिंह शेखावत, लायन भागीरथ प्रसाद जांगिड़ सहित अन्य जन उपस्थित थे।

बालासोर में हुई रेल दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की

लायंस क्लब झुंझुनू द्वारा 4 जून रविवार को क्लब की साधारण सभा की बैठक में बालासोर में हुई रेल दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा एक मिनट की मौन प्रार्थना की गई। बैठक में क्लब संरक्षक एमजेएफ लायन एस एन शर्मा, अध्यक्ष एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़, सचिव लायन शिव कुमार जांगिड़, कोषाध्यक्ष लायन भागीरथ प्रसाद जांगिड़, लायंस क्लब पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget