जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-पिलानी : भोबिया गांव की लाडली बेटी अंकिता मान बनी पिलानी टॉपर, भोबिया विद्यालय में कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने पर निकाली रैली। भोबिया गांव की लाडली बेटी अंकिता मान पुत्री अनिल सुभाष मान 88.50% अंक प्राप्त कर पिलानी ब्लॉक टॉपर ने राजकीय विद्यालयों में तीसरा स्थान प्राप्त किया है । टॉपर अंकिता मान IAS बनना चाहती है।
वही दूसरा स्थान शुभम पुत्र रणजीत ने 87.67 % व तीसरा स्थान प्रियांशु कुमारी पुत्री सुरेंद्र कुमार ने 82.67 % अंक प्राप्त किए है। राउमावि भोबिया के होनहार विद्यार्थियो ने कल ही जारी कक्षा 10 वी के परीक्षा परिणाम में गत 6 वर्षो से शत प्रतिशत परिणाम को बेहतर से बेहतरीन बनाया है ।हाल ही में जारी NMMS नेशनल मींस कम मैरिट स्कॉलरशिप एग्जाम में भी विद्यालय के 3 विद्यार्थियो ने राज्य स्तर पर रैंक हासिल की है ।
जिसमे नेहा पुत्री सुरेंद्र मान ने 37 वी, आयुषी पुत्री विनोद शिल्ला ने 40 वी व हिमांशु पुत्र जयराम ने 49 वी रैंक प्राप्त की है।
इसी क्रम में आज इन मेधावी विद्यार्थियो का विद्यालय परिवार तथा गांव के गणमान्य नागरिकों द्वारा विद्यालय में बधाई कार्यक्रम आयोजित कर इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई तथा गांव में डीजे बाजे के साथ भव्य रैली भी निकाली गई ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य सरिता कुमारी, SMC, SDMC सदस्य, समस्त स्टाफ व् सैकड़ों ग्रामीण इन होनहारों को आशीर्वाद देने पहुंचे।