झुंझुनूं : श्री रानी सती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सत्र 2022-23 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा दसवी  हिंदी व अंग्रेजी माध्यम का परिणाम शानदार रहा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : श्री रानी सती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सत्र 2022-23 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा दसवी  हिंदी व अंग्रेजी माध्यम का परिणाम शानदार रहा। अंग्रेजी माध्यम में छात्रा ज्योति सैनी पुत्री ओम प्रकाश सैनी ने 94. 33% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया वह द्वितीय स्थान पर सुनीता सैनी पुत्री मनोज कुमार 93.17% अंक प्राप्त किए तथा तृतीय स्थान पर प्रतिष्ठा शर्मा पुत्री चंद्र प्रकाश ने 91.35% अंक प्राप्त किए।

परीक्षा में प्रविष्ट कुल 24 छात्रों में से 23 छात्राएं प्रथम श्रेणी से वह एक छात्रा द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई। विद्यालय के हिंदी माध्यम में छात्रा उर्मिला कुमारी पुत्री प्रमोद कुमार ने 90.17% अंक प्राप्त किए वह द्वितीय स्थान पर गरिमा पुत्री चंद्रभान शर्मा ने 89. 83 प्रतिशत अंक प्राप्त की तथा तृतीय स्थान पर पायल पुत्री मदनलाल ने 89.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए परीक्षा में प्रविष्ट कुल 64 छात्राओं में 52 छात्राएं प्रथम श्रेणी में 12 छात्राएं द्वितीय श्रेणी से पास हुई।

इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती मधु शर्मा ने प्रतिभावान छात्राओं को माला व तिलक आर्जन कर सम्मानित किया गया।

विजय उत्सव को संबोधित करते हुए विद्यालय सचिव हरिश्चंद्र जीरो हिलाने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए विद्यार्थियों अभिभावकों व समस्त विद्यालय परिवार के सदस्य को शुभकामनाएं देते हुए लक्ष्य प्राप्ति के लिए सदैव कर्मशील पहने की शिक्षा दी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget