Wrestlers Protest : बढ़ रहा पहलवान बेटियों को समर्थन, अब चार हरियाणा में एक और महापंचायत, होंगे बड़े फैसले

यौन शोषण के आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर संघर्षरत महिला पहलवानों के समर्थन में हरियाणा के सोनीपत जिले के मुंडलाना गांव के स्टेडियम में रविवार को किसान संगठनों के साथ पहलवानों का जमावड़ा लगेगा।

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की तरफ से आयोजित समर्थन महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के साथ पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी शिरकत करेंगे। साथ ही महिला पहलवान साक्षी मलिक, विनेश के साथ बजरंग पूनिया व अन्य पहलवानों को भी आमंत्रित किया गया है। महापंचायत में बड़े फैसले लेने की उम्मीद है।

गांव मुंडलाना में 4 जून को होने वाली समर्थन पंचायत को लेकर किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। गांव के स्टेडियम की सफाई करवाने के बाद शुक्रवार को पंडाल लगाने का काम शुरू कर दिया गया।

गांव मुंडलाना में होने वाली समर्थन महापंचायत के लिए लगाया जा रहा पंडाल। 

स्टेडियम में लगाए जाने वाले पंडाल में करीब 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। समर्थन पंचायत में आने वाले सभी लोगों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही खाने-पीने की व्यवस्था भी की जाएगी।

भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने बताया कि सरकार महिला पहलवानों के आंदोलन को दबाकर उन्हें अपमानित करने में लगी है। देश की प्रतिष्ठित महिला पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर शोषण के आरोप लगाए हैं। न्याय की मांग को लेकर उन्होंने दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना भी दिया।

पहलवानों की आवाज दबाने के लिए बल प्रयोग कर उनके आंदोलन को तोड़ने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि महिला पहलवानों के समर्थन में 4 जून को मुंडलाना गांव में महापंचायत में पहलवानों को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम में महिला पहलवानों के साथ-साथ पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी शामिल होंगे। इसके अलावा नेता जयंत चौधरी भी पंचायत में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए ही महापंचायत में कई अहम फैसले लिए जाएंगे।

चार एकड़ में होगा पंडाल, अलग से बनाया जा रहा मंच
सत्यवान नरवाल ने बताया कि महापंचायत के लिए चार एकड़ में पंडाल लगाया जा रहा है। इसके साथ ही मंच अलग से बनाया जा रहा है। इसमें कुर्सियों की व्यवस्था नहीं की गई है। जमीन पर दरियां बिछाई जाएंगी। इसके साथ की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। जिससे किसी को दिक्कत न हो सके।

आज तैयारियों का जायजा लेंगे भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी व पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के पीए रविवार को होने वाली महापंचायत की तैयारियों का जायजा लेने आएंगे। शनिवार को वह सभी व्यवस्थाओं को देखेंगे। इसके साथ ही स्थानीय पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश देंगे।

बेटियों को न्याय दिलाने के लिए जारी लड़ाई में हरसंभव मदद देगी सरोहा खाप
सांसद बृजभूषण सिंह शरण की गिरफ्तारी की मांग करने वाली पहलवानों को लगातार समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को गांव राठधना में सरोहा बारहा खाप ने बैठक कर बेटियों को न्याय दिलाने के लिए जारी लड़ाई में हरसंभव मदद देने की घोषणा की है। नंबरदार चौधरी महासिंह ने पंचायत की अध्यक्षता की।

इस दौरान बेटियों को न्याय मिलने से पहले गांवों में भाजपा नेताओं के आने पर विरोध करने की बात कही गई। साथ ही 4 जून को मुंडलाना में होने वाली पंचायत में बढ़-चढ़कर भाग लेने पर सहमति बनाई गई। पंचायत में हवासिंह सरोहा ने कहा उनकी खाप बेटियों की लड़ाई में सबसे आगे खड़ी है।

गंभीर आरोप के बावजूद भी सांसद बृजभूषण सिंह शरण को गिरफ्तार नहीं करना गलत है। इसे लेकर आवाज उठाई जाएगी। सतीश सरोहा ने कहा कि बेटियों को न्याय दिलाकर रहेंगे। पोक्सो लगने के बाद भी सांसद बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं कर सरकार उसे बचाने में लगी है। अब सर्वखाप के निर्णय पर सभी अडिग रहेंगे। जब तक बेटियों को न्याय नहीं मिलेगा तब तक भाजपा के किसी नेता को गांव में नहीं आने देंगे। उनके आने पर विरोध किया जाएगा।

इस दौरान राठधना से रामफल, अत्तर सिंह, जिले सिंह, बलबीर सिंह, साहब सिंह, बैंयापुर से प्रेम सिंह, रामकरण नंबरदार, विजय, कुलदीप, गांव लहराडा से रामफल, गांव गढ़ शहजानपुर से रामधन मास्टर, प्रवीण सैनी, गांव हरसाना से धर्मवीर सिंह, फाजिलपुर से बिजेंद्र प्रधान, रतनगढ़ से पवन तक्षक, जगदीशपुर से सुंदर, प्रवीण, धर्म, गांव जाट जोशी से नफे सिंह व ओमप्रकाश हुड्डा, गांव लिवासपुर से बलराज और भगत सिंह आदि मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget