झुंझुनूं : बजेश्वर नाथ खाटू धाम मंदिर की स्थापना के उपलक्ष पर 17 तारीख शाम को भजन कीर्तन किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : श्री बजेश्वर नाथ खाटू धाम मंदिर की स्थापना के उपलक्ष पर 17 तारीख शाम को भजन कीर्तन किया गया। हेमराज यादव के नेतृत्व में श्याम भक्तों को आइसक्रीम बांटा गया। 18 तारीख को श्याम मंदिर स्थापना दिवस के रूप में 13 वें वर्षगांठ पर श्याम भक्तों को भोजन प्रसादी का कार्यक्रम करणी पैलेस उद्यान मैं किया गया था। 3500 से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही मंदिर की शोभा बढ़ाने के लिए खेम सिंह के द्वारा मंदिर में सजावट का कार्यक्रम किया गया।

इस कार्यक्रम में श्री बृजेश्वर नाथ खाटू धाम मदिर के समिति के कार्यकारिणी के हेम सिंह तंवर, और राजेंद्र बंसल अहम योगदान रहा, हेमराज यादव की युवा टीम, हेमराज यादव, राहुल अग्रवाल, दिवाकर गुप्ता, दीपक, कौशल आइसक्रीम स्टॉल लगाया गया। विनीत सोनी ओर नमन कुमावत व्यवस्था संभाली। खेमसिंह (सजावट व्यवस्था), लक्ष्य शर्मा, निखिल साहू, दिव्यांशु सोनी आदि श्याम भक्तों ने कार्यक्रम की व्यवस्था बनाए मे सहयोग किया।

निर्जला एकादशी को बृजेशनाथ खाटू धाम श्याम बाबा के दरबार मे पंडित महेंद्र कुमार शर्मा के आशीर्वाद से शरबत का कार्यक्रम किया गया। युवा टीम श्याम भक्त हेमराज यादव, राहुल अग्रवाल, मान सिंह राठौड़, दिव्यांशु सोनी, विनीत सोनी, नमन कुमावत, कौशल गुप्ता, निखिल साहू, ओर लक्ष्य शर्मा आदि तन मन धन सहयोग किया, लगभग 3000 से ज्यादा लोगों ने शरबत पीकर, भोजन प्रसादी ग्रहण कार्यक्रम को सफल बनाया।

जल्दी ही हेमराज यादव के नेतृत्व में बृजेशनाथ खाटू धाम युवा टीम की कार्यकारिणी घोषणा की जा रही है, साथ ही हेमराज ने बीजेपी सरकार को भी चुनौती दी है, यदि विद्याधर नगर विधानसभा से विधायक का टिकट नहीं दिया गया तो हेमराज यादव 40 हजार समर्थक वोट तो वह बीजेपी को वोट नहीं देने देंगे, और बीजेपी विद्याधर नगर से हराने का अहम भूमिका निभाएंगे। पिछले 10 सालों से हेमराज यादव विद्याधर नगर में जनसेवा का कार्य कर रहे हैं। साथ ही वर्तमान में प्रदेश महामंत्री वसुंधरा राजे समर्थक मंच पर कार्यरत है।

19°C
صافي بصورة كلية
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark