कस्बा बिसाऊ में हवेली पर कब्जा करने नियत से तोडफोड करने वाले तीन मुख्य आरोपी गिरफ्तार व टक्कर मारने वाली कैम्पर गाडी को किया जप्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं-बिसाऊ : कस्बा बिसाऊ में हवेली पर कब्जा करने नियत से तोडफोड करने वाले तीन मुख्य आरोपी गिरफ्तार
व टक्कर मारने वाली कैम्पर गाडी को किया जप्त।

सक्षिप्त विवरण : 24 मई 2023 को परिवादिया कविता पुत्री विनोद टिबडेवाल जाति महाजन उम्र 47 साल निवासी मकान नं. 616 घाट रोड युनियन बैंक ऑफ इण्डिया के सामने महात्मा बाजार पुलिस थाना गणेशपेठ जिला नागपुर महाराष्ट्र हाल वार्ड नं. 12 बिसाऊ ने एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 17.05.2022 को समय करीब 8 PM पर प्रहलाद स्वामी व उसका लडका देवकीनन्दन पुत्रवधु रेणू स्वामी एक राय होकर हाथों में डंडे लेकर आये और हमारी हवेली में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर कहने लगे कि इस हवेली में मेरा तीसरा हिस्सा है। आप बाहर निकलो अन्यथा आपके डंडे मारकर बाहर निकाल देंगे। और हम डंडे के बल पर कब्जा कर लेंगें इतने में ही इन तीनों लोगों ने मेरे साथ व मेरे परिवार के लोगों के साथ मारपीट की जाते समय हमे धमकी देकर गये पांच रोज में हवेली खाली कर देना वरना हम गुंडे बदमाश बुलाकर जबरन हवेली पर कब्जा कर लेंगे इसके पश्चात  21 मई 2023 व 22 मई .2023 को हवेली खाली करने की व मारपीट करने की धमकी देकर गये थे दिनांक 22 मई 2023 समय रात को 9.30 बजे पर एक बिना नम्बरी कैम्पर गाड़ी में चार पांच व्यक्ति सवार होकर आये जो देवकीनन्दन स्वामी द्वारा भेजे हुए व्यक्ति थे उक्त कैम्पर के चालक ने हमारी हवेली पर बने मुख्य गेट पर दो बार गाडी को आगे पीछे करके टक्कर मारी जिससे गेट के पास में खडा मनीष बाल बाल बचा था दीवार टूट गई व गेट भी टूट गया और जाते समय धमकी दी की तुरन्त हवेली खाली कर दो वरना दो चार आदमीयों का खुन होगा। ये लोग हमारी बेश किमती हवेली पर हमारे को डरा धमका कर तथा हमारे साथ मारपीट कर अवेध तरिके से कब्जा करना चाहते हैं। इत्यादि रिपोर्ट पर अभियोग दर्ज कर मन थानाधिकारी मशरूफ तफतीश हुआ।

अनुसंधान : मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ० तेजपाल सिंह (आर.पी.एस.) एवं वृत्ताधिकारी वृत्त झुंझुनूं ग्रामीण रोहिताश देवन्दा (आर.पी.एस.) के सुपरविजन में प्रकरण हाजा में टीम गठित कर आरोपियों के सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गई। 31 मई 2023 को भीखनसर रोड बिसाऊ से डिटेन कर बाद तफतीश आरोपी विक्रम ऊर्फ मिन्टू कस्वां, विजेन्द्र व जहिर खान के विरूद्ध अपराध धारा 143, 336, 387, 454, 427, 506 भादस के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। आरोपी विक्रम ऊर्फ मिन्टू कस्वां की निशादेही से घटना में काम ली गई कैम्पर गाड़ी को जप्त किया गया। इस घटना में शेष आरोपीयान की गिरफ्तारी भी शीघ्र की जावेगी।

गिरफ्तार अभियुक्त:

01. विक्रम ऊर्फ मिन्टू कस्वां पुत्र रणजीत कस्वां जाति जाट उम्र 26 साल निवासी बुटिया पुलिस थाना सदर चूरू जिला चूरू।
02. विजेन्द्र पुत्र काशीराम जाति जाट उम्र 20 साल निवासी झारिया पुलिस थाना दूदवा खारा जिला चूरू
03. जहिर खान पुत्र इलियास खान जाति कायमखानी उम्र 21 साल निवासी वार्ड नम्बर 13 विश्वकर्मा मन्दिर के पीछे चूरू पुलिस थाना कोतवाली चूरू, जिला चूरू

>
South Carolina
28 Mar
76°F
29 Mar
75°F
30 Mar
79°F
31 Mar
75°F
1 Apr
69°F
2 Apr
75°F
3 Apr
81°F
>
South Carolina
28 Mar
76°F
29 Mar
75°F
30 Mar
79°F
31 Mar
75°F
1 Apr
69°F
2 Apr
75°F
3 Apr
81°F
Light
Dark