जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : भाजपा नेता बबलू चौधरी व कमल कांत शर्मा ने फीता काटकर किया मोनू ऑटो स्पेयर पार्ट्स का उद्घाटन झुंझुनू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र सरकार की स्वावलंबी योजना आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत मंगलवार को स्थानीय नेपालियों के मंदिर के पास मोनू ऑटो स्पेयर पार्ट्स प्रतिष्ठान का उद्घाटन हुआ। जानकारी देते हुए प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर ओमप्रकाश पारीक ने बताया कि लंबे समय से बेरोजगार रहने के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत योजना से प्रेरित होकर मैंने स्वावलंबीता की ओर एक कदम बढ़ाया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने के दिवस ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग सेंटर का मंगलवार को शुभारंभ किया।
मोनू ऑटो मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर का उद्घाटन भाजपा नेता निशित बबलू चौधरी एवं भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर कमल कांत शर्मा एवं बबलू चौधरी का साफा, दुपट्टा व माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन भी किया गया।
इस मौके पर भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश सहल, नगर महामंत्री विजेंद्र हटवाल, जगदीश गोस्वामी, विकास पुरोहित, हरी किशन शुक्ला, चंद्र प्रकाश जोशी, अनिल जोशी, शनि मंदिर के महंत मुरारी भार्गव, पंडित रामू पांडे, मोतीलाल पांडे, दीपक जोशी, महेंद्र सोनी जीवन पांडे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे।