जोधपुर : पाली में बुजुर्ग महिला की हत्या कर उसका मांस खाने वाले आदमखोर की आज सुबह जोधपुर में मौत हो गई। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट के बाद उसकी बीमारी के रहस्य से पर्दा उठ सकता है। बता दें कि 27 मई से वह जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती था।
नेशनल लेबोरेट्री में भेजे जाएंगे सैंपल
एमजीएच के चिकित्सकों की मानें तो मरीज की सुबह मंगलवार सुबह मौत हो गई। मौत का कारण मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर बताया जा रहा है। मरीज की विशेष निगरानी कर रहे डाॅक्टर प्रभात ने बताया कि ऑटोप्सी और अन्य सैंपल नेशनल लेबोरेट्री में भेजे जाएंगे। जिससे उसकी बीमारी के बारे में पता लगाया जा सकें।
26 मई को की थी महिला की हत्या
बता दें कि पाली के सेंदड़ा थाना क्षेत्र में 26 मई की सुबह खेत में बकरियां चरा रही 60 साल की शांति देवी की आदमखोर युवक ने पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पास में ही बकरियां चरा रहे अन्य युवकों ने युवक के मांस खाने की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भी आदमखोर ने हमला कर दिया था। जिसमें एक पुलिसकर्मी को चोट भी आई थी।
परिजनों की तलाश में मुबंई पहुंची पुलिस
वहीं पाली पुलिस की एक टीम उसके परिजनों की तलाश के लिए मुबंई में है। आदमखोर के जेब से मिले आधार कार्ड पर उसका नाम सुरेंद्र ठाकुर पुत्र रामबहादुर ठाकुर, मुबंई लिखा हुआ था। हालांकि पुलिस को अभी इस मामले में कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई है।