झुंझुनूं : मूक बधिर पंकज कुमार ने आंखों से दिया राज्य सरकार को धन्यवाद : अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलेगी पंकज कुमार को

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं : राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैंप दिव्यांग जनों के जीवन में राहत का सबब बन रहे हैं। प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझ रहे लोगों के लिए ये कैंप बड़ा बदलाव ला रहे हैं। साथ ही महंगाई से तत्काल राहत देने वाली योजनाओं से जुड़कर वंचित तबके को संबल भी मिल रहा है। झुंझुनूं के पंकज कुमार के लिए भी सोमवार का दिन बड़ी राहत लेकर आया। झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर स्थित सूचना केन्द्र में संचालित स्थाई मंहगाई राहत शिविर में जब बीबासर ग्राम पंचायत के फतेहसरा गांव के मूक बधिर दिव्यांग पंकज कुमार झाझड़िया आए, तो उनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी। उन्हें प्रतिमाह 1 हजार रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलेगी। वहीं उनके परिवार को महंगाई से राहत के लिए विभिन्न योजनाओं की गारंटी कार्ड भी मिले।

गारंटी कार्ड मिलने के बाद उनकी आंखें खुशी से चहक उठीं। वे बोल तो नहीं सके, लेकिन उन्होंने अपनी भाव-मुद्रा और आंखों से राज्य सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद दिया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget