जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
सीकर-नीमकाथाना : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड की ओर से नीमकाथाना रेलवे स्टेशन पर ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर 27 मई 2023 से निरंतर चल रहा है शिविर प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया की जल सेवा शिविर में 30 स्काउट्स वह तीन रेंजर्स शीतल कवर मीना वह निर्मला मैं रानियां स्काउट्स यशवंत सैनी राकेश सिंह हेमंत जलवा अंकित गुर्जर आदित्य राधेश्याम शर्मा गिरधारी लाल डावर सुभाष चंद शर्मा छैल बिहारी जाखड़ रामचंद्र जाखड़ बाबूलाल किरोड़ीवाल अपनी निरंतर सेवाएं दे रहे हैं शीतल जल हेतु महावीर प्रसाद शर्मा व ओम नारायण जांगिड़ द्वारा प्रतिदिन चार बर्फ की सिल्ली आ नि:शुल्क दी जा रही है यात्री ठंडा पानी पीकर जल सेवा की प्रशंसा करते हैं तथा कहते हैं की रींगस से रेवाड़ी तक शीतल जल केवल नीमकाथाना रेलवे स्टेशन पर ही मिलता है इस सेवा की यात्रियों के साथ साथ शहरवासी भी प्रशंसा करते हैं यह जानकारी जल सेवा शिविर प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने दी।