Wrestler’s March to New Parliament: जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों द्वारा नए संसद भवन तक मार्च और महापंचायत करने के ऐलान के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट है। पुलिस ने दिल्ली की सभी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी है। सिंधु बॉर्डर को सील करने के साथ अन्य सभी बॉर्डर पर भी बैरिकेडिंग कर दी गई है। बता दें कि किसान मार्चा और खापों ने इस ऐलान का समर्थन किया था।
‘महिला सम्मान महापंचायत’ का था ऐलान
जानकारी के मुताबिक, जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में विभिन्न राज्यों की खाप पंचायतों और किसानों ने रविवार को नए संसद भवन तक मार्च और ‘महिला सम्मान महापंचायत’ बुलाने का ऐलान किया था। इसको देखते हुए टीकरी बॉर्डर, सिंधु बॉर्डर और उत्तर प्रदेश की सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
#WATCH | We have deployed male and female companies at Delhi-Haryana border points to ensure unsocial elements are stopped from entering Delhi. Sonipat East Zone Police has not detained anyone so far. We will not allow people to enter Delhi if their motive is to disrupt the… pic.twitter.com/33h2wy0NmF
— ANI (@ANI) May 28, 2023
भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों ने रविवार को नए संसद भवन के बाहर महापंचायत बुलाई थी, क्योंकि पीएम मोदी आज नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे।
अलर्ट पर है पूरी दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हम नए संसद भवन के उद्घाटन को बाधित करने की अनुमति नहीं देंगे। उद्घाटन समारोह को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए पूरी दिल्ली पुलिस अलर्ट है। उधर पहलवानों ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर नए भवन के पास अपनी महिला महापंचायत करेंगे।
#WATCH | Mahapanchayat will certainly be held today. We're fighting for our self-respect.They're inaugurating the new Parliament building today, but murdering democracy in the country.We appeal to the administration to release our people detained by police: Wrestler Bajrang Punia pic.twitter.com/VI4kGLxGWV
— ANI (@ANI) May 28, 2023
बजरंग पुनिया बोले- महापंचायत जरूर होगी
एएनआई के अनुसार, पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा है कि आज महापंचायत जरूर होगी। हम अपने स्वाभिमान के लिए लड़ रहे हैं। वे आज नए संसद भवन का उद्घाटन कर रहे हैं, लेकिन देश में लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। हम प्रशासन से पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए हमारे लोगों को रिहा करने की अपील करते हैं।
राकेश टिकैत ने कहा, परेशान न करे पुलिस
उधर महापंचायत से पहले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने पुलिस द्वारा किसानों को परेशान नहीं करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि हम निश्चित रूप से जाने वाले हैं। अगर हमें मार्च करने की अनुमति नहीं दी गई तो हम यहां (मुजफ्फरनगर में) ही बैठ जाएंगे। किसान ट्रैक्टर से नहीं बल्कि वाहनों से दिल्ली की सीमाओं पर पहुंचेंगे।