जयपुर : आंधी में जान गंवाने वालों के परिजनों को मिलेंगे 5-5 लाख, CM की घोषणा, पायलट ने इसे लिखा था पत्र

जयपुर : राजस्थान में बीते कई दिनों से आंधी-तूफान ने तबाही मचा रखी है। टोंक में आंधी से करीब 12 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 40 लोग घायल हो गए थे। इसके लेकर सचिन पायलट और भाजपा नेताओं ने गहलोत सरकार से मुआवजा देने की मांग की थी। पायलट ने शुक्रवार को आपदा प्रबंधन और सहायता मंत्री गोविंद राम मेघवाल को पत्र लिखकर मुआवजा देने की मांग की थी।

शनिवार को सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश में आंधी-तूफान, बरसात और ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। पीड़ितों की नियमानुसार हरसंभव सहायता की जाएगी।

सीएम गहलोत ने आंधी तूफान में जान गवानें वाले मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने भगवान से परिवारजनों को आघात सहन करने की शक्ति देने के लिए भी प्रार्थना की है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget