झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के मुख्य बस स्टैंड स्थित हरडिया होटल में शनिवार को सीएसडी कैंटीन सहित विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व सैनिकों की बैठक का आयोजन किया गया। केसर देव की अध्यक्षता में हुई पूर्व सैनिकों की बैठक में 30 मई को खेतड़ी में भूतपूर्व सैनिकों के सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए सुरेंद्र सिंह फौजी ने बताया कि खेतड़ी तहसील जिले में सबसे अधिक सैनिक देने का नाम हासिल करने के बाद भी यहां सीएसडी कैंटीन, ईसीएचएस क्लीनिक नहीं होना, सैनिक परिवारों के लिए बड़ा ही दुर्भाग्य की बात है। सैनिक परिवारों को अपने इलाज व अन्य कार्य को लेकर अन्य स्थानों पर भटकना पड़ रहा है।
सीएसडी कैंटीन और ईसीएचएस क्लीनिक को लेकर पूर्व सैनिक पिछले काफी समय से मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार पूर्व सैनिकों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं होने से क्षेत्र के सैनिक परिवारों को बुहाना, झुंझुनू, चिड़ावा, नारनौल जाना पड़ रहा है। इसके अलावा सैनिक कल्याण बोर्ड, वन रैंक पेंशन आदि मांगों को लेकर पूर्व सैनिक पिछले काफी समय से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन पूर्व सैनिकों की मांगों पर सरकार की ओर से विचार नहीं करने से देश की सेवा करने वाले सैनिक अब आंदोलन की राह पर उतरने को मजबूर हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आगामी 30 मई को खेतड़ी के ऐतिहासिक पोलोग्राउंड खेल मैदान में पूर्व सैनिकों का सम्मेलन किया जाएगा, जिसमें खेतड़ी तहसील में सीएसडी कैंटीन, ईसीएचएस क्लीनिक खोलने, सैनिक कल्याण बोर्ड के गठन करने, वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय कर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इसके अलावा पूर्व सैनिकों के इस सम्मेलन में शहीद वीरांगना, वीर नारियों का सम्मान कर एसडीएम ऑफिस तक रैली निकालकर विरोध जताया जाएगा। 30 मई को होने वाले ऐतिहासिक सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर पूर्व सैनिकों की ओर से गांव गांव जाकर बैठक कर लोगों को सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस मौके पर रामेश्वर सिंह, नौरंग सिंह, रामेश्वर लाल गुर्जर, मामचंद, रतीराम सैनी, विनोद यादव, ओमप्रकाश सिंह, जयदयाल, ज्ञान सिंह पंवार सहित अनेक पूर्व सैनिक मौजूद थे।