झुंझुनूं-चिड़ावा : रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान, चिड़ावा एवं नाबार्ड द्वारा संचालित नॉन- वाटरशेड प्रोजेक्ट अंतर्गत “एक दिवसीय बागवानी भ्रमण कायर्क्रम” का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं-चिड़ावा : राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान एवं मालूपुरा जलग्रहण समिति के संयुक्त तत्वाधान में गांव मालुपुरा में चल रहे नाॅन- वाटरशेड प्रोजेक्ट के तहत मालुपुरा के कृषकों को बागवानी प्रशिक्षण के लिए एक दिवसीय भ्रमण करवाया गया। यह प्रशिक्षण केसरीपुरा के किसान मोहरसिंह व बुडाना के जमील पठान के यहां करवाया गया। भ्रमण के दौरान किसानों को बागवानी पौधो में बेर, किन्नू, मौसमी, बीलपत्र इत्यादि की वैज्ञानिक एवं जैविक विधि से खेती करने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई, साथ ही जैविक उत्पाद जैसे जीवामृत, नीमस्प्रे, वेस्ट डी कम्पोजर एंव देशी गाय के गौमूत्र व गोबर से उत्पाद बना कर खेती व बागवानी में उपयोग के बारे में एंव उनके फायदों के बारे में विस्तार से बताया।

भ्रमण कायर्क्रम में संस्थान के जल एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा, कृषि एंव वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भट्ट, कृषि अधिकारी राकेश महला, मार्केटिंग अधिकारी अनिल शर्मा, क्षेत्रिय पयर्वेक्षक अजय बलवदा, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष एंव मालुपुरा के 25 कृषकों ने प्रशिक्षण कायर्क्रम में भाग लिया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget