सीकर : रोहित गोदारा गैंग के दो शूटर हथियारों के साथ गिरफ्तार, 50-50 हजार का था इनाम, कई केस हैं दर्ज

सीकर : लॉरेंस विश्नोई और रोहित गोदारा की ओर से सीकर में राजू ठेहट हत्याकाण्ड के बाद राजस्थान के विभिन्न व्यापारियों से फिरौती के लिए कॉल करने और व्यापारियों पर जानलेवा हमला करने की घटनाए लगातार की जा रही हैं। इस गैंग पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एम. एन., DIG अपराध राहुल प्रकाश, IG पुलिस जयपुर रेंज उमेश चन्द्र दत्ता और सीकर एसपी करन शर्मा के क्लोज़ सुपरविज़न में कई टीमों का गठन किया गया।

इनमें से महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज के सुपरविजन में एसपी सीकर करन शर्मा, ASP कोटपूतली विद्याप्रकाश, ASP सीकर रामचन्द्र मूण्ड के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थानाधिकारी मनोहरपुर मनीष शर्मा, नीम का थाना सदर सीकर थानाधिकार सुनील जांगिड़ के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम को रोहित गोदारा गैंग के ईनामी अपराधियों की धरपकड़ करने का टास्क दिया गया।

रोहित गोदारा और उसकी गैंग के सदस्यों की धरपकड़ के लिए बनी स्पेशल टीम

इस टीम ने रोहित गोदारा और उसकी गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए गुजरात, उत्तरप्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में उनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी और संदिग्धों से पूछताछ की। संदिग्धों से पूछताछ पर सामने आया कि राजू ठेहट हत्याकाण्ड के वांछित इनामी बदमाश और रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय बदमाश सीकर शहर में कहीं वारदात के लिए आए हुए हैं।

इस पर गठित टीम के सदस्य मनीष शर्मा, सुनील जांगिड़, जयप्रकाश उप निरीक्षक थाना कोतवाली सीकर जाप्ते के साथ सीकर शहर में सर्चिंग कर रहे थे। इस पर टीम के सदस्य कांस्टेबल विकास ढाका और कांस्टेबल देशराज को मुखबिर से इन्फॉर्मेशन मिली कि  सालासर रोड नेहरू पार्क सीकर से आगे सुनसान जगह पर जेडीजे ज्वेलर्स सुजानगढ़ पर फायरिंग और जानलेवा हमले के ईनामी बदमाश गोपाल चारण, लिखमाराम उर्फ विक्रम हथियारों के साथ वारदात की फिराक में हैं।

2 देशी पिस्तौल और 7 जिंदा कारतूस बरामद
इस पर टीम ने घेरा देकर साहस का परिचय देते हुए दोनों हथियारबंद ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।  उनके कब्जे से 2 देशी पिस्टल मय 7 ज़िन्दा कारतूस मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया। पुलिस ने जिस पर मुकदमा नंबर 347/ 2023 दर्ज कर दोनों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।

बदमाश गोपाल चारण और लिखमाराम उर्फ विक्रम ने ज्वेलर पर की थी फायरिंग
बदमाश गोपाल चारण और लिखमाराम उर्फ विक्रम ने 26 अप्रैल 2023 को सुजानगढ़ में जेडीजे ज्वैलर्स के मालिक द्वारा 2 करोड़ की रंगदारी- फिरौती रकम नहीं देने पर ज्वेलर्स मालिक और उसकी सिक्योरिटी में लगाए गए पुलिस कर्मी पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। घटना में दोनों आरोपी फरार चल रहे थे।

राजू ठेहट और ताराचन्द कड़वासरा की हत्या में वॉन्टेड आरोपी वीरेन्द्र चारण के इशारे पर फायरिंग करते थे दोनों बदमाश
दोनों आरोपी सीकर शहर में 3 दिसम्बर 2022 को राजू ठेहट और ताराचन्द कड़वासरा की हत्या के षड़यंत्र में वॉन्टेड आरोपी वीरेन्द्र चारण पुत्र नरेन्द्र चारण निवासी बोबासर चारणान तहसील सुजानगढ के इशारे पर व्यवसायियों की ओर से फिरौती की रकम नहीं देने पर फायरिंग कर दहशत फैलाने का काम करते हैं। प्रकरण में दोनों आरोपियों से हथियारों और फायरिंग की घटनाओं की सम्बन्ध में इन्वेस्टिगेशन किया जा रहा है। साथ ही आरोपी वीरेन्द्र चारण की बजी तलाश जारी है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget