झुंझुनूं : साम्प्रदायिक सौहार्द बिगडाने का प्रयास करने वाले आरोपी चन्द्रप्रकाश को किया गिरफ्तार 

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं : साम्प्रदायिक सौहार्द बिगडाने का प्रयास करने वाले आरोपी चन्द्रप्रकाश को धारा 153ए, 295ए, 193,505(2), 120बी के तहत किया गिरफ्तार।

मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ० तेजपाल सिंह (आर. पी.एस.) एवं वृत्ताधिकारी वृत्त झुंझुनूं ग्रामीण रोहिताश देवन्दा (आर.पी.एस.) के सुपरविजन में प्रकरण हाजा में संदिग्ध इन्टरनेशनल नम्बर की तकनीकी सहायता से पहचान की गई। जिससे संदिग्ध मनोज कुमार एवं परिवादी महन्त योगी रविनाथ से पुछताछ पर परिवादी ने अपना जुर्म स्वीकार किया व बताया कि मैं आगामी लोकसभा चुनाव लडना चाह रहा हॅू इन चुनाव में मेरी पहचान बनाने के लिए तथा माहोल तैयार करने के लिए मैंने व मेरे शिष्य मनोज कुमार स्वामी व चन्द्रप्रकाश जांगिड निवासीयान गांगियासर पुलिस थाना बिसाऊ जिला झुंझुनू ने मिलकर यह योजना बनाई थी और मेरे शिष्य चन्द्रप्रकाश जांगिड जो वर्तमान में सऊदी अरब में रह रहा है उसने मुझे सऊदी अरब से मेरे कहने पर कॉल करके धमकी दी थी जिसकी मैंने रिकॉर्डिंग करके जनता में माहोल बनाने व एक समुदाय विशेष की सहानुभूति मेरे पक्ष में करने के लिए मैंने उक्त रिकॉर्डिंग को सोशल मिडिया पर वायरल किया था। मेरी इन दोनों शिष्यों से करीब-करीब रोज ही इंटरनेट के माध्यम से बातचीत होती थी। संपूर्ण जांच के बाद आरोपी महन्त योगी रविनाथ, मनोज कुमार व चन्द्रप्रकाश के खिलाफ अपराध धारा 153ए, 295ए, 193,505(2), 120बी भादस का प्रमाणित पाया गया है। जिसमें बाद अनुसंधान मुलजिम महन्त योगी रविनाथ पुत्र (चेला) महन्त योगी नेमनाथ जाति योगी उम्र 24 साल निवासी गणेशनाथ आश्रम बिसाऊ पुलिस थाना बिसाऊ, जिला झुंझुनूं व मनोज कुमार पुत्र पवन कुमार जाति स्वामी उम्र 32 साल निवासी गांगियासर पुलिस थाना बिसाऊ, जिला झुंझुनूं को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है, व सऊदी अरब से फेक धमकी पूर्व नियोजित तरिके से तैयार कर देने वाले आरोपी चन्द्रप्रकाश पुत्र महावीर प्रसाद जाति जांगिड निवासी गांगियासर पुलिस थाना बिसाऊ जिला झुंझुनू ने माननीय एजेएम कोर्ट झुंझुनूं में आत्मसमर्पण किया, जिसको न्यायालय के आदेश से प्राप्त कर बाद तफतीश गिरफ्तार किया गया है। जिसको कल 25 मई 2023 को न्यायालय में पेश किया जावेगा।

घटना का सक्षिप्त विवरण:

09 अगस्त 2022 को परिवादी महन्त योगी रविनाथ पुत्र (चेला ) महन्त योगी नेमनाथ उम्र 24 साल जाति योगी निवासी वार्ड नं. 22 गोगामेडी टीला कस्बा बिसाऊ ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि 07 अगस्त 2022 को समय 10:02 पीएम पर मेरे मोबाईल नम्बर पर एक इन्टरनेशनल नम्बर से फोन आया और कहा कि ज्यादा बडा नेता मत बनो वरना कन्हैयालाल जैसी घटना होगी और तेरी नाड कटेगी। उक्त अज्ञात व्यक्ति ने दो समुदायों के बीच वैमनस्य की भावनाओं को भड़काने के उद्देश्य से कॉल किया गया है व मुझे जान से मारने की धमकी दी है और मुझे तीन दिन का समय दिया है। मुझे जान माल का खतरा है व मुझे सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाने का श्रम करें। उक्त अज्ञात बदमाशों की पहचान कर इनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करें आदि पर अभियोग संख्या 144 / 2022 धारा 153ए, 295ए, 506 भादस में दर्ज कर मन थानाधिकारी कमलेश कुमार उप निरीक्षक मशरूफ तफतीश हुआ।

गिरफ्तार अभियुक्त :
चन्द्रप्रकाश पुत्र महावीर प्रसाद जाति जांगिड निवासी गांगियासर पुलिस थाना बिसाऊ जिला झुंझुनू ने माननीय एजेएम कोर्ट झुंझुनूं

30 Mar
75°F
31 Mar
73°F
1 Apr
68°F
2 Apr
70°F
3 Apr
79°F
4 Apr
82°F
5 Apr
82°F
30 Mar
75°F
31 Mar
73°F
1 Apr
68°F
2 Apr
70°F
3 Apr
79°F
4 Apr
82°F
5 Apr
82°F
Weather Data Source: North Carolina 30 days weather
Light
Dark