झुंझुनूं-खेतड़ी(गौरीर) : बेटी की उपलब्धि पर गांव में खुशी:आईएएस में चयन होने पर लड्डू बांटकर मनाया जश्न, स्वागत करेंगे ग्रामीण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

झुंझुनूं-खेतड़ी(गौरीर) : खेतड़ी उपखंड के गौरीर गांव की बेटी सोनू कुमारी का आईएएस में चयन होने पर मंगलवार शाम को ग्रामीणों की ओर से जश्न मनाया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दी।

वरिष्ठ अध्यापक सुरेंद्र बडेसरा ने बताया कि गांव की बेटी सोनू कुमारी ने आईएएस में सफलता हासिल कर अपने गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि सोनू कुमारी बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थी। घर का पूरा माहौल सैन्य सपरिवार होने से सोनू कुमारी सेना में जाना चाहती थी, लेकिन उनके दादा कैप्टन धुकल सिंह ने सोनू कुमारी को आईएएस बनने का लक्ष्य दिया और उन्होंने कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य को हासिल कर अपने दादा का सपना पूरा करने का काम किया है, जो इस गांव के लिए बड़े गर्व की बात है।

सोनू कुमारी के पिता राजेश मान वर्तमान में भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर देहरादून में कार्यरत हैं। बचपन से ही इन्हें देश सेवा करने की प्रेरणा मिली थी। उसी पर निर्णय के अनुरूप उन्होंने आगे बढ़ते हुए इस मुकाम को हासिल किया है। ग्रामीणों ने बताया कि गौरीर गांव का नाम रोशन करने में सोनू कुमारी ने कोई कसर नहीं छोड़ी।

इससे पूर्व स्वतंत्रता सेनानी नेतराम गौरीर और प्रदेश की पूर्व उपमुख्यमंत्री कमला बेनीवाल भी इस गांव की बेटी थी। ग्रामीणों ने बताया कि जल्द ही सोनू कुमारी के गांव लौटने पर उनका भव्य रुप से सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान ग्रामीणों ने धुकल सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन भी किया गया। इस मौके पर राकेश मान, करण सिंह, यशपाल, प्रदीप शर्मा, भाग सिंह, लीलाधर, श्रीराम मान, सतवीर, उप सरपंच सुभाष, बंशीधर, सरजीत, भगवानाराम, राजू, सुबे सिंह, रतन सिंह, जुगल किशोर, रणवीर, दलीप सिंह, अश्वनी कुमार, सवाई सिंह, सुरेश, सुमेर और रणवीर सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget