सूरजगढ़ के श्री कष्ट हरण दिव्य हनुमान मंदिर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने चढ़ाया निशान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं-सूरजगढ़ : सूरजगढ़ के बाजार बस स्टैंड स्थित श्री कष्ट हरण दिव्य हनुमान मंदिर में झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद प्रत्याशी रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बालाजी महाराज का निशान चढ़ाया। कांग्रेस के दिग्गज नेता श्रवण कुमार ने अपने निज निवास पर बालाजी महाराज के निशान की पूजा अर्चना कर पैदल मार्च करते हुए सूरजगढ़ बाजार होते हुए बाजार बस स्टैंड स्थित श्री कष्ट निवारण दिव्य हनुमान मंदिर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बालाजी महाराज का निशान चढ़ाया। मातृशक्ति ने मंगल गीत गाए।

इस अवसर पर पूर्व सीएमएचओ डॉ जीएल मौर्य, दयानंद दिवाच, जयप्रकाश श्रवण कुमार, नगर पालिका के पार्षद सांवरमल सैनी, मनोनीत पार्षद रामसिंह चेतीवाल, योगेश सोनी, उप प्रधानाचार्य महिपाल सिंह, प्रधानाचार्य हजारीलाल बड़सीवाल, चन्द्रभान जागिड़ सुरेंद्र सिंह, विमल छापड़िया, सुरेश बडगुजर, वेद प्रकाश दुवाच, रामफल सिंह, मनीष सैनी,श्याम भगत महेंद्र सैनी, मनोज शर्मा, पूर्व पार्षद संजय चौधरी, लीलधार सैनी, महेश गोदारा, छोटेलाल बड़सीवाल, नरेश शर्मा, विजय चेतीवाल, रामराज जादू, रामवीर बड़सीवाल, श्याम भगत रोशनलाल सैनी, बाबूलाल जागिड़, रोहितास मास्टर, रफीक खान, सज्जन प्रजापत, डॉ. भीमराव अंबेडकर समिति सूरतगढ़ के अध्यक्ष जीवन सिंह नायक, वाल्मीकि वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष विजय चंदेलिया, पार्षद प्रतिनिधि राहुल जैदिया, ट्रेड यूनियन कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अशोक कटेवा,पिंटू शर्मा, उम्मेद कुमावत, दुलीचंद सैनी, गोपाल पंसारी, विनोद चावरिया, रामदेव सैनी, रामनिवास बड़गुजर सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

9°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark