झुंझुनूं-नवलगढ़ : 10 हजार रुपए मांगी फिरौती, दुकान का सामान बिखेरा:मना करने पर दो दुकानदारों पर धारदार हथियारों से हमला

झुंझुनूं-नवलगढ़ : नवलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कोलसिया में मंगलवार की देर शाम दो दुकानदारों पर धारदार हथियारों से जानलेवा कर दिया। एक दुकानदार को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार कोलसिया गांव के मुख्य चौक पर महावीरप्रसाद मीणा की किराना व फल-सब्जी की दुकान है। पिछले आठ-10 दिनों से गांव का ही सतवीर तेतरवाल 10 हजार रुपए हफ्ता हर महीने का मांग रहा था, हफ्ता नहीं देने पर टीनशैड वाली दुकान उठाने व जान से मारने की धमकी दे रहा था। जब दुकानदार ने हफ्ता देने से मना कर दिया तो मंगलवार की शाम ललीत दूत व सतवीर तेतवाल अपने आठ-10 साथियों के साथ कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए व उस पर हमला कर दिया, लेकिन दुकान मौका देखकर मौके से भाग निकला। इसके बाद आरोपी दुकान के गल्ले में रखे 50 हजार रुपए निकालकर ले गए। इसके बाद आरोपियों ने पास में स्थित दुकान के मालिक महावीरप्रसाद दूत पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

आरोपियों ने दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया व स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया। घायल दुकानदार को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर देर रात उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। दुकानदारों पर हुए हमले की सूचना पर सीआई विनोद सांखला मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की पूरी जानकारी जुटाई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

नवलगढ़ सीआई विनोद सांखला ने बताया-​​​​​​ महावीरप्रसाद मीणा की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू दी है। मौके पर जाकर पूरे घटनाक्रम की पूरी जानकारी जुटाई। आरोपियों की तलाश में जुटे हुए है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget