जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : जिले के ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार पिछले 10 वर्षो से अपडेट नहीं करवाया है, उन्हें आधार में अपडेट करवाया जाना आवश्यक है। आधार में दस्तावेज अपडेट नहीं होने से उन्हें सरकारी सेवाओं के लाभ लेने में परेशानी हो सकती है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की प्रोग्रामर दीपा राणासरिया ने बताया कि 24 एवं 25 मई को ग्राम पंचायत कुलोद कलां में विशेष शिविर लगाया जाएगा। आधार मेें अपडेट करवाने के लिए आमजन अपने मूल दस्तावेज यथा मतदाता पहचान पत्रा, पेन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, बैंक खाते की पास बुक इत्यादि साथ लेकर आवें।