जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर सोमवार को बीड़ झुंझुनूं कंजर्वेशन रिजर्व में पर्यटकों के लिए जंगल सफारी आरंभ कर दी गई है। इस जंगल सफारी के शुभारम्भ समारोह में मुख्य अतिथि बृजेन्द्र सिंह ओला, माननीय राज्यमंत्री परिवहन एंव सड़क सुरक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार) राजस्थान सरकार रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, देवेंद्र चौधरी सहायक निदेशक पर्यटन विभाग, झुंझुनूं एसडीएम सुप्रिया कालेर, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पुनिया, एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में पंस प्रधान पुष्पा चाहर, प्रधान ने शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा पौधारोपण कार्य किया गया। अतिथियों को बीड़ -झुन्झुनू कंजर्वेशन रिजर्व क्षेत्र में सफारी के दौरान काले हिरण चिंकारा, नीलगाय, विभिन्न प्रकार के पक्षी दिखाई दिये गये एवं बीड़ में जाल के संरक्षण, ग्रासलैण्ड विकसित करना, अतिक्रमण हटाकर वन भूमि की सुरक्षा करने के कार्यों की अतिथियों द्वारा सराहना की गई।
अतिथियों द्वारा बीड़ झुन्झुनू कजर्वेशन रिजर्व क्षेत्र में ईको ट्रेल, वनरक्षक चौकी, व्यू पोईन्टस, झौम्पा, साईनबोर्ड, वाटरहालस, तलाईया, इत्यादि कार्यों की प्रशंसा की सफारी के पश्चात जैव विविधता दिवस पर अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा जैव विविधता व पर्यावरण संरक्षण, बीड-झुन्झुनू कंजर्वेशन रिजर्व क्षेत्र, प्रस्तावित लव कुश वाटिका के बारे में जानकारी दी गई। उप वन संरक्षक राजेन्द्र कुमार हुडडा द्वारा पिछले चार वर्षों में बीड-झुन्झुनू कंजर्वेशन रिजर्व क्षेत्र में करवाये गये कार्यों एवं जंगल सफारी एवं प्रस्तावित लव कुश वाटिका के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सहायक निदेशक पर्यटन देवेन्द्र कुमार चौधरी, नगर परिषद सभापति नगमा बानों, पंस प्रधान पुष्पा चाहर ने भी पर्यटकों की वृद्धि, जैव विविधिता के बारे में जानकारी प्रदान करना, सफारी, जाल के पेड़ों का संरक्षण करने, जाल से हानिकारक बेलों को हटाना बीड़ के पुराने इतिहास के बारे में जानकारी ली।
जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव द्वारा बीड़ झुन्झुनू कंजर्वेशन रिजर्व क्षेत्र में सफारी कार्य की सराहना की गई। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओला द्वारा बीड़ झुंझुनूं कंजर्वेशन रिजर्व में सुरक्षा, जल संरक्षण, पौधारोपण, झौम्पा निर्माण, साईनबोर्ड, ईको ट्रेल, व्यूपोईन्ट, ब्लैक बक व चिंकारा रिलोकेशन कार्य, सफारी व जैव विविधता संरक्षण कार्यों की प्रशंसा की। ओला ने बीड़ झुंझुनू कंजर्वेशन रिजर्व में और अधिक बजट दिलवाने, ताल छापर व अन्य जगहों से ब्लैक बक व चिंकारा रिलोकेशन कार्य करने में पूर्ण सहयोग देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि लव कुश वाटिका निर्माण से शहर के लोगों को भ्रमण स्थल मिलेगा एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ रहे गंदे पानी की समस्या से निजात मिलेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा जिले में वन सुरक्षा पर्यावरण व वन्य जीव संरक्षण वन विकास कार्य पौधारोपण हेतु वानिकी प्रचार प्रसार करने वाले विभिन्न 10 संस्थाओं व व्यक्तियों को प्रशस्तिपत्र व सम्मान राशि से सम्मानित किया गया ।