जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
झुंझुनूं-खेतड़ी(ठाठवाड़ी) : खेतड़ी उपखंड के सीमावर्ती गांव ठाठवाड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अब राष्ट्रीय गुणवत्ता सर्टिफिकेशन युक्त चिकित्सा संस्थान बन गया हैं। जिसको तीन साल में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए दस लाख रुपए का प्रोत्साहन मिलेगा।
सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने डिप्टी सीएमएचओ व एंक्वास नोडल अधिकारी डॉ भंवरलाल सर्वा व उनकी पूरी टीम को जिले में दसवां संस्थान एंक्वास सर्टिफाइड करवाने पर बधाई दी है। बीसीएमओ डॉ हरीश यादव ने बताया कि पीएचसी ठाठवाड़ी का नेशनल एंक्वास सर्टिफिकेशन होने से प्रतिवर्ष तीन लाख रुपये तथा तीन साल तक कुल दस लाख रुपए प्रोत्साहन स्वरूप मिलेंगे।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में तय मापदंड के अनुसार सुविधाओं को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर टारगेट निर्धारित किया जाता है। क्वालिटी के तौर पर होने वाली सुविधाओं को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर गठित टीम द्वारा निरीक्षण किया जाता है। अस्पताल में व्यवस्थाएं सही पाए जाने पर राष्ट्रीय क्वालिटी एंक्वास संस्थान की ओर से स्वास्थ्य केंद्र का चयन कर उसमें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाते हैं। ठाठवाड़ी पीएचसी में अब आमजन को और भी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। इससे पूर्व सिहोड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी यह अवार्ड मिल चुका है, जिसमें लगातार सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। ठाठवाड़ी पीएचसी ने करीब एक सप्ताह पूर्व ही स्वच्छ भारत मिशन की ओर से जारी की गई कायाकल्प की रैंकिंग में भी प्रदेश में दूसरा तथा जिले में पहला स्थान हासिल किया था। जिस पर स्वच्छ भारत मिशन की ओर से दो लाख रुपए का अवॉर्ड पीएचसी को दिया गया है।
बीसीएमओ खेतड़ी डॉ. हरीश यादव के नेतृत्व में पीएचसी प्रभारी डॉ. ज्योति शर्मा व उनके स्टॉफ के साथ साथ जिला स्तर से डॉ नावेद अख्तर, सुभाष दानोदिया, राकेश बुडानिया, सुरेंद्र कुमार, सुशीला, प्रदीप यादव डीईओ, लोकेश एलटी, चेतना सीएचओ, बबीता एएनएम, अरूण कुमार ने सराहनीय प्रयास किए, जिसकी बदौलत पीएचसी ठाठवाड़ी को यह सर्टिफिकेशन मिल सका। पीएचसी ठाठवाड़ी का राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रकार से चयन होने पर स्टाफ की ओर से एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया।