झुंझुनूं : न्याय मित्र के के गुप्ता आगामी 4 जून से पांच दिवसीय झुंझुनू जिले के दौरे पर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं : स्थाई एवं अनवरत लोक अदालत माननीय जिला एवं सेशन न्यायाधीश, झुंझुनूं द्वारा नियुक्त न्याय मित्र तथा पूर्व स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर के के गुप्ता आगामी 4 जून से 8 जून तक पांच दिवसीय झुंझुनूं जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान न्याय मित्र केके गुप्ता नगर परिषद झुंझुनूं, नगर पालिका नवलगढ़ और मंडावा के अधिकारियों द्वारा पूर्व में उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के तहत प्रस्तुत की गई अनुपालन रिपोर्ट एवं बताया गया था कि एक माह में स्वच्छ भारत मिशन के सभी मापदंडो पर 100 प्रतिशत कार्य सम्पादित करने के आधार पर कार्यों का सघन निरीक्षण करेंगे।

न्याय मित्र के के गुप्ता द्वारा निर्देशित कर्मचारियों द्वारा नगर परिषद के 1-1 वार्ड को गोद लेना, प्रत्येक घर से गिला तथा सूखा कचरा अलग अलग संग्रहण होना, लावारिश पशुओं की धरपकड़ , सार्वजनिक शौचालयों की स्तिथियों को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ नियमित चार बार  साफ-सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू, नालियों की साफ-सफाई, रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था, प्लास्टिक पर प्रतिबंध, खाली प्लोटो की सफाई, शिकायत हेतु शिकायत कक्ष नंबर, पुरानी हवेलियों को सुरक्षित रखना, धार्मिक एवं पवित्र स्थानों की पूर्ण सफाई व्यवस्था, शहर में जगह-जगह स्वच्छता के होर्डिंग लगाना, अतिक्रमण हटाना सहित स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी घटकों पर निकायों द्वारा जो कार्य किए गए हैं, उनका सघन निरीक्षण तथा भौतिक सत्यापन किया जाएगा इसके पश्चात माननीय न्यायालय को इसका प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि न्याय मित्र के के गुप्ता द्वारा झुंझुनूं जिले के उक्त तीनों निकायों का भ्रमण किया गया था तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक भी कार्य सुव्यवस्थित तरीके से नहीं होने और स्वच्छता अभियान के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी, इसके पश्चात न्याय मित्र के के गुप्ता द्वारा निकायों के अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की अनुशंसा की गई थी। न्याय मित्र के के गुप्ता की सख्त कार्यशैली और कामकाज में उच्च गुणवत्ता तथा पारदर्शिता लाने के लिए इस संवेदनशील रवैया के बाद निकायों के अधिकारियों ने दिशा-निर्देशों के अनुरूप अनुपालना रिपोर्ट को प्रस्तुत की है।
नगर परिषद झुंझुनूं के आयुक्त ने बताया कि घर घर कचरा संग्रहण का कार्य समस्त वार्डों में किया जा रहा हैं घर घर कचरा संग्रहण के साथ-साथ गीला और सूखा अलग-अलग कचरा संग्रहण किया जा रहा है। माह एक जुन 2023 से एक वार्ड एक ऑटो टीपर की व्यवस्था से शत प्रतिशत घर घर कचरा संग्रहण का कार्य पूर्ण करवाया जायेगा | सड़को की सफाई प्रतिदिन करवाई जा रही है तथा रात्रि में स्वीपिंग मशीन के माध्यम से सड़को की प्रतिदिन सफाई करवाई जा रही हैं तथा एक टीम भी लगा दी गई है जो नियमित रूप से रात्रि को कमर्शियल एरिया के अंदर सफाई का कार्य कर रही हैं। सर्किलों पर लगे पोस्टर बैनर हटवा दिये गये हैं । सफाई हेतु स्पेशल टीम का गठन किया गया हैं जिसमें 10 सफाई कर्मचारियों के मदद से अतिक्रमण हटाने एवं सफाई संबंधित कार्य करवाया जा रहा हैं। दो सप्ताह से लगातार अतिक्रमण से संबंधित की जाने वाली कार्यवाही नेहरू बाजार, कपड़ा बाजार, सब्जी मण्डी, सुभाष मार्ग, मण्डावा मोड़ से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। पुनः अतिक्रमण न हो के लिए निगरानी भी करवाई जा रही हैं। राणी सती मन्दिर परिसर में दोनों पारियों में सफाई कर्मचारी लगा दिए गए हैं तथा सफाई एवं कचरा उठाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है मंदिर परिसर में कहीं भी गंदगी नहीं रहती है।
इसी क्रम में नगरपालिका मंडावा के अधिकारियों द्वारा न्याय मित्र के.के. गुप्ता के आदेशों की पालना में बताया गया है कि वर्तमान में घर-घर कचरा कार्य शहर के समस्त वार्डो में प्रारंभ कर दिया गया हैं | लगभग 75-80 प्रतिशत घरों को कवर कर लिया गया है। शेष बचे हुए घरों को भी शीघ्र कवर कर लिया जावेगा । प्लास्टिक रोकथाम के लिए 17 मई को छापामारी कर 4 किलोग्राम प्लास्टिक पौलीथीन जब्त की गई व पॉलीथीन रोकथाम के लिए कपड़े के बैग्स की मशीन शहर के मुख्य बाजारों में लगाने की कार्यवाही की जा रही है। मुकुन्दगढ़ रोड़ व रामगढ़ रोड़ पर तथा बाल्मिकी बस्ती में नालियों की सफाई करवाकर मिट्टी हटवाई गई। मुख्य सड़कों की सफाई सुबह की पारी में प्रतिदिन करवाई जा रही है। बाजार में भी अनावश्यक लगाये गये बैनर / होर्डिंग्स हटवा दिये गये है। पालिका द्वारा गौशाला को लगभग 100 से 125 आवारा गौवंशो को स्वीकार करने हेतु पत्र लिखा गया था जिसके जवाब में गौशाला द्वारा मात्र 20 गौवंशों को स्वीकार करने की सहमति प्रदान की गई। मुख्य बाजार में सीवरेज कार्य प्रगति पर होने के कारण सम्पूर्ण मार्ग क्षतिगस्त है तथा जगह-जगह गढ्ढे खुदे हुये है। सीवरेज का कार्य पूर्ण होने पर रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था प्रारम्भ कर दी जावेगी। सार्वजनिक शौचालयों की प्रतिदिन नियमित रूप से 3 से 4 बार सफाई करवाई जा रही है पालिका द्वारा गठित टीम द्वारा नगरपालिका चौक से बिसाऊ चौराहा तक दुकानों के बाहर रखे सामान / बोर्ड को हटाया गया तथा भविष्य में दुकानों के बाहर रखे सामान / बोर्ड नहीं लगाने हेतु पाबन्द किया गया।
वही नगर पालिका नवलगढ़ के अधिशासी अधिकारी द्वारा न्याय मित्र के के गुप्ता को पत्र लिखकर निकायों में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है जिसमें बताया गया है कि  न.पा. द्वारा 45 कर्मचारियों को 45 वार्ड गोद देते हुए निर्देशित किया गया है कि संबंधित वार्ड में स्वच्छता से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करवाया जाना सुनिश्चित किया गया है नवलगढ़ शहर में 100 प्रतिशत् घर-घर कचरा कचरा संग्रहण सुखा एवं गीला संग्रहण का कार्य करवाया जा रहा है। आवारा गायों को गौशाला में भिजवाया जा चुका है एवं गौपालक (स्वामी) को गायों को खुले में नहीं छोड़ने पाबन्द किया गया एवं आवारा कुत्तों हेतु वैक्सिनेशन हेतु पशु चिकित्सालय में पत्र भिजवाया जा चुका है। नवलगढ़ शहर में स्थित समस्त सार्वजनिक शौचालयों, मूत्रालयों की साफ-सफाई एवं मरम्मत का कार्य प्रक्रियाधीन है। न.पा. द्वारा पुरानी सब्जी मण्डी परिसर में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था प्रारम्भ की जा चुकी है। नवलगढ़ शहर में छोटी नालियों की प्रतिदिन सफाई करवाई जाती है एवं बड़े नालों की सफाई मानसून से पूर्व करवाई जानी प्रस्तावित है जिसकी निविदा पालिका द्वारा आमन्त्रित की जा चुकी है, वर्तमान में नाला सफाई कार्य प्रगति पर है।
स्वच्छता के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
न्याय मित्र केके गुप्ता ने कहा है कि स्वच्छता के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही और कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन देश का राष्ट्रीय मिशन है जो कि एक क्रांतिकारी और परिवर्तनकारी सोच है स्वच्छता कोई ऐसा काम नहीं है जो पैसे कमाने के लिए किया जाए। बल्कि यह एक अच्छी आदत है, जिसे हमें अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन के लिए अपनाना चाहिए। जीवन का स्तर बढ़ाने के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी के रूप में हर व्यक्ति को इसका अनुकरण करना चाहिए। जीवन में स्वच्छता का होना हमारे लिए काफी आवश्यक है, जो हमें हमारे दैनिक जीवन में अच्छाई की भावना को प्राप्त करने का बढ़ावा देती है। यह हमारे जीवन में स्वच्छता के महत्व और उसकी आदत का पालन करने की सीख देती है। हमें पेड़ काटने नहीं बल्कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़ लगाने चाहिएं। आज के समय में हम जो प्रदूषण की समस्या झेल रहे हैं, उसके लिए कहीं न कहीं हमारी लापरवाही जिम्मेदार है। कूड़े को हमें सही जगह, यानी कचरा उठाने वाली गाड़ी में डालना चाहिए। कॉर्टून और चित्रों के जरिए लोगों को स्वच्छता के सही मायने समझाएं। घर और बाहर की साफ-सफाई रखने से आप कभी बीमार नहीं पड़ते। गन्दगी न केवल बीमारियों का घर है अपितु जान लेवा भी है तथा हमारी घटती उम्र में भी गन्दगी का बहुत बड़ा रोल रहता है तथा स्वच्छता देश के 131 करोड़ लोगो को प्रिय है।
Web sitesi için Hava Tahmini widget