चूरू : राजस्थान मदरसा बोर्ड:मदरसों में चलेगी स्मार्ट क्लास, स्टूडेंट्स को अब दो-दो पोशाक मिलेगी : चौपदार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

चूरू : राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चौपदार का जिला मुख्यालय स्थित मदरसा इस्लामिया नुरुल उलूम छींपान में स्वागत एवं अभिनंदन तथा मदरसा इस्लामिया नुरुल उलूम स्मार्ट कक्षाओं का उद्घाटन हुआ। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. नियाज खान ने स्वागत भाषण दिया।

मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चौपदार ने कहा कि प्रदेश के 5656 मदरसा में शिक्षा सहयोगियों को शिक्षा अनुदेशक बनाया गया है, जिसमें चूरू जिले के 126 शिक्षा अनुदेशक भी सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मदरसों में आधुनिक शिक्षा प्रदान की जा रही है तथा कम्प्यूटर एवं स्मार्ट कक्षाएं भी स्थापित की जा रही है।

मदरसों के सभी बच्चों को दो-दो निशुल्क पोशाक भी प्रदान की जाएगी। मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत मदरसों में कक्षा-कक्ष का निर्माण कार्य भी करवाया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया ने कहा कि प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के मदरसों को माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत किया जाना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि हाजी शमशाद खां, पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया, कांग्रेस नेता आशाराम सैनी, मदरसा सदर व पूर्व सभापति चांद मोहम्मद छींपा, कार्यक्रम अधिकारी मुकेश धनखड़, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष असलम खोखर, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आसिफ खान, मदरसा सचिव गुलाम रसूल छींपा, शाबीर खान राणासर इत्यादि विशिष्ट अतिथि थे।

इस अवसर पर मदरसा प्रधानाध्यापक शबनम मोयल, असलम खान दौलतखानी, मदरसा शिक्षा अनुदेशक संघ जिलाध्यक्ष अमजद खान, अजीज खान दिलावरखानी, आसिफ निर्वाण, मोहम्मद रफीक चौहान, जावेद अली, उस्मान गनी, इमरान बी खान, ज्योति सिंह, दीपिका सैन, लाल खान, अयूब खान, मुश्ताक खान, आबिद भाटी, तौफीक खान आदि उपस्थित थे। संचालन इदरीश राज चूरूवी एवं एडवोकेट सद्दाम हुसैन किया। मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष का मंडेलिया ने किया अभिनंदन : मंडेलिया हाउस स्थित ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पार्षदों ने मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चौपदार का अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। पूर्व विधायक मंडेलिया ने चूरू के विभिन्न मदरसों के विकास के लिए बजट की मांग की।

इस अवसर पर शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया, आशाराम सैनी, डॉ. प्यारेलाल दानोदिया, पूर्व सरपंच जंगशेर खान भुवान, मुश्ताक मिरासी, तौफीक खान, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आसिफ खान, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नियाज खान, पार्षद अली मोहम्मद भाटी, नोमान सैयद, यूसुफ कुरैशी व शिवकुमार शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राजस्थान में जनता की सरकार है, उद्योगपतियों की नहीं : चौपदार

चूरू | मदरसा बोर्ड के चेयरमैन ने कहा है कि राजस्थान में उद्योगपतियों की नहीं जनता की सरकार है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य की जनता के प्रति नैतिक दायित्वों के निर्वहन में बहुत ही जिम्मेदारी और संवेदनशीलता से काम करते हैं।

बोर्ड चेयरमैन शनिवार को जिला मुख्यालय पर मदीना मुसाफिरखाना में चोपदार समाज व सर्वसमाज द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में संबोधित कर रहे थे। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आसिफ खान, नूर मोहम्मद नागरा, शौकत टाक, बरकत टाक, लियाकत अली चोपदार, जानी खां भाटी, छगन पंवार, मनोज नागरा, अनीश अहमद नागरा, नूर मोहम्मद भाटी, बाबू खां भाटी,

अयूब खां भाटी, रोशन भाटी, अनिल नागरा, बाबू अली भाटी, याकूब खां, यूनुस अली भाटी, वसीम अकरम नागरा, इंसाफ छींपा, रमीज, हाजी निजामुद्दीन, पार्षद दीपिका सोनी, इकबाल खां, ज्योति सिंह, दीपिका सैन, असलम खां मोयल, याकूब खां चायल, महबूब खां सहित असगर खां अखाण ने माल्यार्पण तथा शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। संचालन जमील चौहान ने किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget