झुंझुनूं-नुआ : हज सफ़र पर जा रहे हाजी देश की हिफाज़त के लिये दुआ करे-जाकिर झुंझुनुवाला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

झुंझुनूं-नुआ : रविवार हज के मुक़द्दस सफ़र पर जा रहे हाजियों का आज मुस्लिम समाज सुधार कमेटी की जानिब से क़मर उर्दू कॉलेज में रिटा.सीआई नियाज खां की अध्यक्षता में माला पहनाकर इस्तकबाल किया हज सफर पर जाने वाले रिटा. मास्टर आबिद खां, नसरीन बानो, वाईस प्रिंसिपल शबनम खान, रिटा. मास्टर खादिम हुसैन, सरवर बानो, हवलदार इश्तियाक खां, नसरीन बानू, शहनाज़ बानो, मास्टर रियाज खां, दराज बानो, रिटा.फौजी निसार खां, समीम बानो का इस्तक़बाल किया गया।

इस अवसर पर बतौर मुख्यवक्ता के रूप में संबोधित करते हुवे जनहित एकता समिति के अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला ने कहा कि हाजी मक्का मदीना पहुँचकर हज के अरकानो के समय हमारे हिंदुस्तान की दुश्मन देशों से हिफाज़त करने की दुआ करे व दुनिया मे अमन चैन कायम रहने की अल्लाह से प्राथना करते हुवे हज के बाद मुल्क़ पहुंच कर समाज मे हक़ और इंसाफ का माहौल कायम करनी की कोशिश करे,बतौर मुख्यातिथि जिला हज कमेटी संयोजक मतलूब चायल ने कहा कि इस बार झुंझुनूं जिले से 72 हाजियों को हज सफ़र नसीब हुवा हैं सभी का टीकाकरण करवा दिया गया हैं। चायल ने कहा हज पर जाने वाले व्यक्ति का नया जन्म होता हैं हज के बाद हाजियों को समाज को नई दिशा देने की कोशिश करते हुवे बिना स्वार्थ के सेवा करनी चाहिए।

इस्तक़बाल करने वालो में प्रमुख रूप से जामा मस्जिद इमाम अब्बास अली, हाजी सिकन्दर खां, मुस्लिम कमेटी सचिव सूबेदार सज्जाद खां, कोषाध्यक्ष मास्टर जाकिर तँवर, मास्टर अनवार क़िलानीया, सूबेदार मुजफ्फर अली, कप्तान अबरार खां, हाफ़िज वाजिद अली, इमाम दाऊद अली, प्रिंसिपल हसन अली,हाजी अनवार खां,यूनुस मुल्ला, पूर्व सरपंच आबिद अली, व्याख्याता अस्पाक खां, गुलजार फौजी, हाजी इफ्तेखार खां, मास्टर लियाकत खां, डॉ.कय्यूम राहड़, सूबेदार हाजी महमूद खां, हवलदार गुलाम मुस्तफ़ा, हवलदार रफ़ीक खां, इशाक खां, पार्षद यूनुस खां, सुबेदार हाजी अनीश खां, हाजी हमीद खां थानेदार, सूबेदार हाजी चाँद खां, नूरे खां, नायब ईमाम हामिद अली, शमसेर खां, सलेम खां, मुस्तफ़ा खां, अलीहसन खां, सूबेदार अमानुल्लाह खां, कप्तान इश्तियाक खां, गुलजार काका, कप्तान जंगशेर खां, एज़ाज़ नबी खां, हवलदार जंगशेर खां आदि सभी ने इस्तकबाल किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget