झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी थाना क्षेत्र के नानूवाली बावड़ी में शनिवार को जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान आपस में हुई मारपीट में दोनों पक्षों के करीब तीन जने घायल हो गए। थाने में दोनों पक्षों की ओर से आपस में मारपीट करने के परस्पर मामले दर्ज करवाए गए। थानाधिकारी बनवारी लाल यादव ने बताया कि नानूवाली बावड़ी निवासी हेतराम ने रिपोर्ट दी कि 18 मई की शाम करीब 6 बजे उनके पड़ोसी हनुमाना, सीताराम, लीलाराम, श्योबाई ने एक राय होकर उनके घर आए और पशुओं को चारा डाल रही उसकी मां माली देवी के साथ गाली गलौज करने लगे।
जब माली देवी ने गाली गलौज करने से मना किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की। कुछ देर बाद जब वह मारपीट की घटना के बारे में पूछने गया तो सीताराम, लीलाराम, श्योबाई एक राय होकर कुल्हाड़ी व लाठी से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है।
वही दूसरे पक्ष के सीताराम ने रिपोर्ट दी कि उसकी माता श्योबाई खेत से घर आ रही थी। रास्ते में हेतराम के घर के पास पहुंची तो माली देवी, रामकरण ने उसकी मां को जबरदस्ती पकड़ कर मारपीट करने लगे तथा उसके पिता हनुमान व श्योबाई के साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गए। थानाधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से पिछले काफी समय से जमीन के विवाद को लेकर रंजिश चल रही है।
कुछ दिन पूर्व दोनों पक्षों की ओर से आपस में बैठकर मामला सुलझाने का प्रयास किया गया था, लेकिन जमीन की रंजिश का मामला नहीं सुलझ पाने के कारण दोनों पक्षों की ओर से मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया। जमीन के विवाद को लेकर कई बार झगड़ा हो चुका है। थानाधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं आपसी मारपीट में घायलों का उपचार करवाया जा रहा है। पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।