नई दिल्ली : पुलिस ने पहलवानों से मिलने गए चंद्रशेखर को हिरासत में लिया, धरना स्थल के आसपास बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

नई दिल्ली : दिल्ली के जंतर मंतर पर सोमवार देर शाम तनाव की स्थिति पैदा हुई। पहलवानों से मिलने के लिए आए भीम सेना के चंद्रशेखर आजाद को दिल्ली पुलिस ने रोक दिया। रोहिणी दिल्ली पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया। उनकी ओर से रात को पहलवानों के पास नहीं जाने का आश्वासन देने के बाद पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया। वह फिलहाल धरना स्थल के पास जंतर मंतर रोड स्थित केरला भवन में हैं।

जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के अनुसार चंद्रशेखर दोपहर से ही उनके साथ थे, मगर वह शाम को खाना खाने के लिए गए थे, वह जब वापस आए तो पुलिस ने उन्हें उनके पास नहीं आने दिया। इस दौरान पुलिस उनको हिरासत में लेकर संसद मार्ग थाने ले गई, वहां पुलिस के समझाने के बाद वह देर शाम पहलवानों के पास नहीं जाने से मान गए। पुलिस के मुताबिक वह केरला भवन में मौजूद हैं।

पहलवानों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने सोमवार को देर शाम धरना स्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। पुलिस ने यहां पर पांच लेयर की सुरक्षा व्यवस्था कर दी है उनके पास मीडिया को भी नहीं आने दिया जा रहा है।

63°F
Weather Data Source: St. Louis weather hourly tomorrow
Light
Dark