जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के उदेश्य से चलाए जा रहे महंगाई राहत शिविरों और प्रशासन गांवो एवं प्रशासन शहरो के संग अभियान के अंतर्गत लग रहे शिविरों का अधिकतम लाभ सुनिशिचत करने के लिए जिला कलेक्टर लक्षमण सिंह कुड़ी ने सोमवार को हेतमसर में चल रहे कैंप का औचक निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर लक्षमण सिंह कुड़ी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को प्रशासन गांवो संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने को कहा। इस दौरान उन्होंने आमजन को अधिकतम योजनाओं का लाभ दिलाने व अधिकतम पंजीयन करने के निर्देश दिये। उन्होंने आमजन को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाए तथा दूसरों को भी इस बारे में जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करावें। उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए लाभार्थियों से बात की तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।