जयपुर : पुलिस की प्रदेशभर में कार्रवाई – सिर के बालाें काे बचाने और दम घुटने जैसे बहाने बनाकर शहर के लाेग अपनी माैत काे आमंत्रित कर रहे है। युवा महंगी बाइक पर बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाना अपनी शान समझते हैं। प्रदेश सड़क दुर्घटनाओं में गत वर्ष 11000 माैत हुई है इसमें से हेलमेट नहीं लगाने पर करीब 3000 लाेगाें ने जिंदगी गंवाई। बिना हेलमेट वालों पर शनिवार को प्रदेश भर में अभियान चलाया। प्रदेश में कुल 52569 लाेगाें का चालान हुआ।
जिसमें अकेले जयपुर शहर में ही बिना हेलमेट के 6 हजार लाेगाें का चालान किया। जब शहर के चैकिंक पाॅइंट की पड़ताल की ताे सामने आया कि 6 हजार में से 2 हजार लाेगाें ने अपने बालाें काे बचाने का बहाना बताया। पीछे बैठी महिलाओं ने दम घुटने के साथ बाल खराब हाेना बताया। प्रदेश के 12 प्रतिशत चालान जयपुर शहर में ही हुए।
टाेंक राेड पर गट्टे के पास दुर्गापुरा निवासी राेहनपुरी काे ट्रैफिक के एएसआई भवानी सिंह कांस्टेबल ओम प्रकाश, बबलू, सनाेज कुमार ने राेका ताे बाइक काे भगाकर ले जाने लगा ताे पकड़ लिया। राेहन ने एक आईजी का नाम लेकर धाेंस जमाई। परंतु पुलिस ने कहा कि मीडियाकर्मियों ने फोटो खींच ली है।
सिर पर साफी लगाकर बाइक चला रहे दाैसा लवाण निवासी चिरंजी लाल काे बिना हेलमेट के बाइक चलाते पकड़ लिया। पुलिस ने उससे हेलमेट के बारे में पूछा ताे उसने कहा कि सिर पर साफी लगा रखी है, अब हेलमेट का क्या काम। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की तो माफी मांगने लगा।
रामगंज बाजार में पुलिस ने बिना हेलमेट दुपहियां वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की तो एक बाइक सवार युवक पुलिस से बचने के लिए बाजार में भीड़ के बीच पहुंच गया। लेिकन भीड़ के कारण युवक भागने में सफल नहीं हो सका, जिसे बाद में पुलिस ने दबोच लिया।
वहीं, कई चालकों ने चालान से बचने के लिए खुद काे कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, महेश जाेशी की टीम का कार्यकर्ता बताया ताे किसी ने एमएलए अमीन कागजी, रफीक खान टीम से जुड़ा हाेना बताया। कई चालकों ने पकड़े जाने पर राेब दिखाने की आदतन फाेन मिलाकर पुलिस के उच्च अधिकारी से बात करने काे कहा। चालान से बचने के लिए फाेन भी काम नहीं आए ।
एडीजी ट्रैफिक वीके सिंह ने बताया कि पुलिस की टीमें सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक एक दिन के सघन अभियान में मुश्तैदी से अपने काम में लगी रही। जयपुर शहर में 6000 जिसमें ट्रैफिक पुलिस ने 2359 चालान काटे। ग्रामीण क्षेत्र में 1587 चालान काटे। जयपुर रेंज में 9285 चालान काटे।
कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस ने बिना हेलमेट वालाें के खिलाफ अभियान चलाया था। कुछ कार्यकर्ताओं के फाेन आए लेकिन उन्हें समझा दिया कि आप सुरक्षित हैं ताे आपका परिवार भी सुरक्षित है। उनसे कहा जिंदगी खूब सूरत है दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगा कर ही वाहन चलाएं।