जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : अक्षत अग्रवाल 99.00% के साथ 10वीं टॉप, सौम्य मोदी एवं अथर्व मिश्रा 98.00% के साथ 12वीं में टॉप वहीं प्रतीची तुलस्यान, अतुल शर्मा एवं हितैषी दुधवाल ने किया 96.00 के साथ साइंस में टॉप, 21 विद्यार्थी 95 प्रतिशत एवं 66 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक, 8 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में प्राप्त किए 100 में से 100 अंक, झुंझुनूं एकेडमी सीबीएसई का 10वीं एवं 12वीं बोर्ड का शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम
केन्दीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के शुक्रवार को घोषित कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणामों में झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी के विद्यार्थियों ने हमेशा की तरह कीर्तिमान स्थापित करते हुए लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। जानकारी देते हुए स्कूल प्राचार्य डॉ रवि शंकर शर्मा ने बताया कि कक्षा 10 में अक्षत अग्रवाल ने 99.00 प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉप किया है। इसके साथ ही अदिति ने 98.60, तन्वी धींवा ने 98.00, आयुषी काजला ने 95.40, सजग ने 95.20, विनय सैनी ने 95.00, ईशान यादव ने 95.00, प्रांजल, लक्ष्यता, हर्षिता , रिद्धिमा ने 95.00, उपलक्ष चौधरी ने 95.00, हनिशा, प्रीति ने 94.00, हर्ष ने 93.80, हिमांशु शर्मा, नव्या ने 93.40, साक्षी ने 93.00, हर्ष नेहरा, निखिल सैनी ने 92.60, मोक्षिता ने 92.40, सिद्धिमा रुलानिया ने 92.20, निशा ने 91.80, अंश शर्मा, क्षितिज मांजू ने 91.60, अर्चित चौधरी ने 91.40, गवनीश पारीक ने 91.20, परेन जांगिड़ ने 91.00, ऐनी ने 90.80, यशस्वी ने 90.60, मृदुल केडिया, हेतल कुलहरि, उज्ज्वल, दीपांशु ने 90.20, मयंक जानू, नमन रोहिला ने 90.00 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले का नाम रोशन किया है।
वहीं 12वीं वाणिज्य वर्ग में सौम्य मोदी, अथर्व मिश्रा ने 98.00, संचित जांगिड़ ने 96.00, अमन बागोरिया ने 95.00, दक्ष अग्रवाल ने 92.00, मनीष कुमार ने 91.60, प्रियांशु शर्मा ने 91.40, वेदांत सरावगी, एकता कुमारी ने 90.00 प्रतिशत अंक अर्जित किये तथा 12वीं विज्ञान वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतीची तुलस्यान ने 96.00, अतुल शर्मा ने 96.00, हितैषी दुधवाल, मोनू ने 96.00, प्रवेश निर्मल ने 95.00, वर्षा शेखावत, अशोक स्वामी ने 94.00, रक्षित गिल, मोनिका ने 93.40, रिशु ने 91.60, अमन धनखड़ ने 91.40, मोनिश, दिशा ने 90.80, अनुज ने 90.20 तथा प्रिया, देव वर्मा, यतुल, कृति अग्रवाल एवं निधि यादव ने 90.00 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने माता पिता का नाम गौरवान्वित किया है। इसी प्रकार 12वीं ह्यूमेनिटीज में खुशी लमोरिया ने 90.80 तथा प्रियंका ने 90.20 अंक अर्जित किये हैं ।
परीक्षा परिणाम का गुणात्मक विश्लेषण करते हुए स्कूल निदेशक आकाश मोदी ने बताया कि झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी के कुल 21 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा परिणाम में 95 प्रतिशत से अधिक तथा 66 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं। विभिन्न विषयों में आठ विद्यार्थियों ने 100 में से 100 अंक अर्जित किए है। जिन्हें केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा प्वाइंट वन मैरिट सर्टीफिकेट से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि साइंस वर्ग में विद्यालय का औसत रिजल्ट 85 प्रतिशत, कॉमर्स का 82 प्रतिशत, ह्यूमैनिटीज का 75 प्रतिशत रहा साथ ही कक्षा 10 का औसत परिणाम 80.00 प्रतिशत रहा।
इस अवसर पर जीवेम चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी ने समस्त विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की कड़ी मेहनत, अध्यापकों की टीम के कठोर परिश्रम द्वारा ही यह उपलब्धि अर्जित की गई है।
इस शानदार परीक्षा परिणाम पर विद्यालय में मिठाई बाँटकर खुशियाँ मनाई गई। इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, क्रिएटिव डायरेक्टर गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, उप प्राचार्या सरोज सिंह, हैडमिस्ट्रैस उमा शर्मा, श्यामसुदंर शर्मा एवं एडमिनिस्ट्रेटर कमलेश कुलहरि सहित स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।
डॉ. रविशंकर शर्मा, प्राचार्य झुंझुनूं एकेडमी