जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनू : आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर झुन्झुनू में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नेहरू पार्क के सामने पटाखे फोड़कर एवं मिठाई खुलाकर सभी को बधाई दी। सुप्रीम कोर्ट का दिल्ली के लोगों को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली की सरकार के पक्ष में बड़ा फैसले पर आम आदमी पार्टी झुंझुनूं के कार्यकर्ताओं ने जिला हेड क्वार्टर पर मनाया जश्न।
दिल्ली के मुख्यमंत्री VS उपराज्यपाल के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को बड़ा अहम फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अधिकारियों की तैनाती और तबादले का अधिकार दिल्ली की जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को ही होना चाहिए।चीफ जस्टिस ने संवैधानिक बेंच का फैसला सुनाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की शक्तियों को सीमित करने के लिए केंद्र सरकार की दलीलों से निपटना जरूरी है। एनसीटीडी एक्ट का अनुच्छेद 239 ए ए काफी विस्तृत अधिकार परिभाषित करता है ।239 AA विधानसभा की शक्तियों की भी समुचित व्याख्या करता है।
इसमें तीन विषयों को सरकार के अधिकार क्षेत्र से बाहर रखा गया है । 2018 का फैसला इस मुद्दे पर स्पष्टता प्रदान करता है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए तर्कों से निपटना आवश्यक है। अनुच्छेद 239 व्यापक सुरक्षा प्रदान करता है, लेकिन केंद्र सरकार ने 2021 में एक कानून लाकर सरकार के अधिकारों को सीमित करने की कोशिश की थी। उसको परिभाषित करते हुए चीफ जस्टिस की संवैधानिक पीठ ने अपना निर्णय दिया है की पुलिस और रेवेन्यू डिपार्टमेंट को छोड़कर पूर्ण अधिकार दिल्ली की जनता द्वारा चुनी गई सरकार के अधिकार क्षेत्र में आएगा। 2021 में केंद्र सरकार ने अपनी तानाशाही दिखाते हुए चुनी सरकार के अधिकार क्षेत्र को सीमित करने की कोशिश की थी। उनको सुप्रीम कोर्ट ने सेट एसाइड करते हुए सभी अधिकार दिल्ली सरकार को दे दिए हैं, जिससे दिल्ली सरकार के हर कार्य में एलजी टांग, अड़ंगा नहीं लगाएंगे जिससे दिल्ली की जनता के जनहितकारी कार्य जल्दी होंगे। यह लोकतंत्र की जीत हुई है, इसी जीत को पूरे देश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सभी ज़िला मुख्यालय पर जश्न के रूप में मना रहे हैं।
झुंझुनूं में आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष कप्तान शुभकरण महला के नेतृत्व में पटाखा फोड़ कर और मिठाई बांटकर जशन मनाया। इस जश्न समारोह में आम आदमी जिला सचिव प्रवीण कृष्णिया, पार्टी के ट्रेड विंग जिला अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद इब्राहिम खान पठान, माइनॉरिटी विंग जिला अध्यक्ष आजम खान राठौड़, मीडिया जिला अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस रंगरेज, ब्लॉक अध्यक्ष इम्तियाज तगाला व राजेश स्वामी, कैलाश सुरा, परवेज़ चायल, इक़रार खा शेख़सर, विलास कुमार, सलाउद्दीन, सलीम , साकिब, गुलाम मिर्ज़ा, परवेज़ चायल आदि उपस्थित थे।
मोहम्मद यूनुस रंगरेज, जिला मीडिया अध्यक्ष झुंझुनूं