झुंझुनूं : अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के पूर्व दिवस पर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : ऑक्सीजन जन आंदोलन एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान के संयोजक वृक्ष मित्र एवं पर्यावरण प्रेमी श्रवण कुमार जाखड़सांखू ने आज राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डूंडलोद तहसील नवलगढ़ जिला झुंझुनूं में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की पूर्व संध्या पर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया इस अवसर पर युसफ अली, कमला, सविता सहित नर्सिंग कर्मियों का सम्मान किया गया। बीमार या रोगी के स्वास्थ्य के लिए एक डॉक्टर की भूमिका महत्वपूर्ण है लेकिन हेल्थ सेक्टर में डॉक्टर के साथ ही नर्स भी हम रोल निभाती है। डॉक्टरों के साथ ही नर्सेज ने भी दिन-रात सेवा की उनकी इसी सेवा भाव को सम्मान देने के लिए हर साल मई में नर्स दिवस मनाया जाता है। जो कि 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में जाना जाता है नोबेल नर्सिंग सेवा की शुरुआत करने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस पर हर साल दुनिया भर में 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के रूप में मनाया जाता है।

जिंदगी भर बीमार और रोगियों की सेवा करने वाली फ्लोरेंस अपना बचपन बीमारी और शारीरिक कमजोरी की चपेट में रहा फ्लोरेंस नाइटिंगेल के बारे में कहा जाता है कि वह रात के समय में अपने हाथों में लालटेन लेकर अस्पताल का चक्कर लगाया करती थी। क्योंकि उस जमाने में बिजली नहीं थी दिन भर उनकी देखभाल करने के बावजूद रात को भी वह अस्पताल में घूम कर यह देखती थी कि कहीं किसी बीमार को उनकी जरूरत तो नहीं है।

इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी डॉक्टर शोएब युसूफ अली कमला देवी सविता देवी विजेंद्र सिंह शिवकरण लालचंद सुनील सैनी समाजसेवी सुभाष चंद्र भूत सीताराम जीनगर रामजी लाल जांगिड़ हुसैन खान कायमखानी वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ उपस्थित थे

Web sitesi için Hava Tahmini widget