झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी में खराब सड़क से आए दिन हो रहे हादसे:PWD के AEN को सौंपा ज्ञापन, जल्द सुधारने की मांग

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी-सिंघाना सड़क पर हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के मैन गेट के सामने बने गहरे गड्ढे से आए दिन हादसे हो रहे हैं। सड़क की मरम्मत कराने की मांग को लेकर कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लीलाधर सैनी की नेतृत्व में बुधवार को पीडब्ल्यूडी AEN को ज्ञापन देकर सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की गई है।

जिलाध्यक्ष लीलाधर सैनी ने बताया कि स्टेट हाईवे 13 पर हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के मुख्य द्वार के सामने बीच सड़क में गहरा गड्ढा बना हुआ है, जिससे आए दिन राहगीर हादसे का शिकार हो रहे हैं। सड़क के बीच बना गड्ढा घुमावदार मोड पर दिखाई नहीं देने के कारण वाहन चालक अपना संतुलन खो बैठते हैं, जिसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं।

कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन देकर सड़क को जल्द ठीक कराने की मांग की है
कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन देकर सड़क को जल्द ठीक कराने की मांग की है

सड़क में बने गड्ढे की मरम्मत को लेकर पूर्व में भी बनवास और खेतड़ीनगर के ग्रामीणों की ओर से मांग की जा चुकी है,लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग व प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के बीच से गुजर रही पेयजल की लाइन टूटने से सड़क में गड्ढे बन गए थे,जिस पर कुछ दिनों पहले बनवास के ग्रामीणों की ओर से विरोध प्रदर्शन और आंदोलन की चेतावनी देने के बाद जलदाय विभाग ने लाइन को तो ठीक करवा दिया, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग सड़क की मरम्मत को लेकर कोई आवश्यक कदम नहीं उठा रहा।

इस संबंध में पीडब्ल्यूडी अशोक यादव ने जल्द ही विभाग की टीम को मौके पर भेजकर सड़क की मरम्मत करवाने व सड़क में बने गड्ढों को ठीक करवाने का आश्वासन दिया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget