झुंझुनूं : वित्तीय साक्षरता पर स्कूली विद्यार्थियों के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा प्रश्नोत्तरी का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : भारत को 01 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तकजी-20 की अध्यक्षता का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है। जी-20 के तत्वाधान में भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर द्वारा राजस्थान राज्य के सभी जिलों की सरकारी स्कूलों के आठवीं से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए वित्तीय साक्षरता पर ब्लॉक स्तरीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन 5 मई से 13 मई तक किया जा रहा है। इस प्रश्नोत्तरी के आयोजन का उद्देश्य स्कूली छात्र-छात्राओं में वित्तीय शिक्षा के बारे में जागरूकता सृजित करना है। प्रश्नोत्तरी की शुरुआत ब्लॉक स्तर पर होगी,उसके बाद जिला स्तर, राज्य स्तर और ज़ोनल स्तर पर इसका आयोजन किया जाएगा, अंत में राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रश्नोत्तरी का समापन होगा। इसी क्रम में झुंझुनूं जिले में दिनांक 08.05.2023 को ब्लॉक स्तरीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन जे.के. मोदी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल, झुंझुनूं एवं राजकलाँ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल चिड़ावा में कियागया ।

इस प्रश्नोत्तरी में जिले के सभी ब्लॉकों के इच्छुक सरकारी स्कूलों के आठवी से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया। ब्लॉक स्तरीय प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरीमें भाग लेंगी। प्रश्नोत्तरी में भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रतिनिधि,जिले के अग्रणी बैंक कार्यालय के प्रतिनिधि, आर-सेटी निदेशक एवं जिले के वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। प्रत्येक ब्लॉक के प्रथम तीन विजेताओंको पुरस्कार व प्रमाण-पत्र एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिए गए।प्रश्नोत्तरी में बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।

22°C
غائم في أغلب الأحيان
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark