जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-सिंघाना : तीन अवैध देशी कटटा, एक रिवाल्वर व 4 जिंदा कारतूस सहित खेतडी थाना का एचएस अनिल उर्फ सुनिल गुर्जर गिरफ्तार, आरोपी के पास तीन अवैध देशी कटटे, व एक रिवाल्वर व 4 जिंदा कारतूस मिले। आरोपी के खिलाफ अब तक 18 प्रकरण दर्ज है।
मृदुल कच्छावा IPS, पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं ने बताया कि मुकेश चौधरी (RPS) वृताधिकारी बुहाना के सुपरवीजन में अवैध हथियार धरपकड़ अभियान के दौरान भजनाराम उ.नि. थानाधिकारी थाना सिघाना के नेतृत्व में गठित टीम व कल्याण सिंह एएसआई प्रभारी डीएसटी टीम जिला झुंझुनूं द्वारा आज 08 मई 2023 को आरोपी अनिल उर्फ सुनिल को तीन अवैध देशी कटटा, एक अवैध रिवाल्वर मय 4 जिंदा कारतूस सहित किया गिरफतार गया।
घटना का विवरण
आज 08 मई 2023 को कल्याण सिह सउनि प्रभारी डीएसटी मय शशीकान्त शर्मा एचसी 95 डीएसटी झुंझुनूं ने थानाधिकारी सिघाना को सूचना दी गई कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर गॉव माकड़ो की तरफ से कस्बा सिघाना में बेचने के लिये पैदल पैदल आ रहा है। उक्त ईत्तला की तस्दीक करने के लिये थानाधिकारी द्वारा अभिलाषा उप निरीक्षक (प्रोबे०) मय जाब्ता मय कल्याण सिंह सउनि प्रभारी डीएसटी झुंझुनू मय जाब्ता द्वारा दी गई ईत्तला की तस्दीक करने के लिये रवाना किया गया। जो माकड़ो रोड़ पर नाकाबंदी शुरू की गई। नाकाबंदी के दौरान एक कैरी बैग लेकर व्यक्ति अपने हाथ मे एक आता हुआ दिखाई दिया जो बावर्दी पुलिस को देख कर भागने लगा। जिसको घेरा देकर पकड़ा व कैरी बैग की तलाशी ली गई तो कैरी बैग में तीन अवैध देशी कटटे, व एक रिवाल्वर व 4 जिंदा कारतूस मिले। उक्त शक्स के द्वारा अपने कब्जे में अवेध हथियार व जिंदा कारतूस रखने पर प्रकरण संख्या 149/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर तफतीश प्रारम्भ की गई। आरोपी ने पुछताछ के दोरान निजामपुर मोड खेतडी पर किमती विवादीत जमीन के कब्जे को लेकर बडी घटना को अनजाम देना बताया गया। यदि शक्स के खिलाफ उक्त कार्यवाही समय पर नहीं होती तो किसी बडी घटना को अनजाम दे सकता था । आरोपी के खिलाफ अब तक 18 प्रकरण दर्ज है। अनुसंधान जारी है।
गठित टीम का विवरण
भजना राम उप निरीक्षक थानाधिकारी सिंघाना, अभिलाषा एसआई प्रोबे., सुशील कुमार कानि0 782, प्रवीण कानि० 146, सुनिल कुमार कानि0 1476, मुकेश कानि0 127, सुरेन्द्र कानि0 1354
गिरफ्तार आरोपी
अनिल उर्फ सुनील पुत्र बन्नाराम उर्फ बनवारीलाल जाति गुर्जर उम्र 25 साल निवासी चिरानी खेतड़ी, जिला झुंझुनूं