झुंझुनूं-बुहाना : डॉक्टर पर बिना देखे रेफर करने का आरोप:बुहाना में सड़क हादसे में घायल हुए थे दो युवक, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

झुंझुनूं-बुहाना : बुहाना के राजकीय सामुदायिक अस्पताल के डॉक्टर पर हादसे में घायलों के इलाज में लापरवाही बरतने का लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर रात्रि स्टाफ के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की है। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि बुहाना निवासी सोनू (20) पुत्र लीलू सिंह और मोनू (22) पुत्र सुरेश रविवार शाम को हरियाणा में शादी में गए थे।

रात को वापस आते समय करीब 11 बजे कलवा मोड पर उनकी बाइक को एक निजी बस ने टक्कर मार दी, जिससे वह दोनों घायल हो गए। हादसे में दोनों घायलों को राहगीर राहुल और कुलदीप ने बुहाना के सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया, जहां अस्पताल में डॉक्टर उपस्थित नहीं पाया गया। इस दौरान अस्पताल में मौजूद नर्स ने बाहर ही उसका प्राथमिक उपचार किया।

करीब एक घंटे बाद ऑन कॉल ड्यूटी डॉ. दीपचंद अस्पताल पहुंचे और दोनों घायलों को बिना देखे ही दोनों को झुंझुनू रेफर कर दिया गया। इस दौरान दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार सही तरीके से नहीं मिलने के कारण सोनू की हालत गंभीर होने पर झुंझुनू से जयपुर रेफर कर दिया गया।

घायलों के इलाज में लापरवाही बरतने की सूचना पर विकास भालोठिया के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण अस्पताल के सामने एकत्रित हो गए और स्टॉप पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग को लेकर नारेबाजी कर विरोध जताया। घटना की सूचना पर बुहाना बीसीएमओ डॉ.जयवीर सिंह मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी जुटाई।

इस दौरान बीसीएमओ डॉ. जयवीर सिंह ने मामले की जांच करवा कर लापरवाही बरतने वाले स्टाफ के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया।

ऑनकाल डयूटी डॉ दीपचंद ने बताया कि अस्पताल में दो घायल आने की सूचना पर 10 मिनट मे कमरे से अस्पताल पहुंचकर घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। हालत गंभीर होने पर दोनों को रैफर कर दिया था। कुछ लोगों द्वारा बेवजह इश्यू बनाया जा रहा है। इस मौके पर सरपंच दशरथ सिंह, पूर्व उपप्रधान राजपाल सिंह, ओमपाल सिंह, सोनू, निशांत, संजय नाडिया, टिंकू, कुलदीप, सुरेंद्र, संदीप, मोहित, मोतीलाल, रवि सिंह, सचिन सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

>
Brasilia
31 Mar
27°C
1 Abr
27°C
2 Abr
27°C
3 Abr
27°C
4 Abr
24°C
5 Abr
24°C
6 Abr
25°C
>
Brasilia
31 Mar
27°C
1 Abr
27°C
2 Abr
27°C
3 Abr
27°C
4 Abr
24°C
5 Abr
24°C
6 Abr
25°C
Light
Dark