सीकर : कैरियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन संपन्न

सीकर : आज इकरा पब्लिक सेकेंडरी स्कूल, सीकर में हॉलिस्टिक एजुकेशन बोर्ड की सीकर इकाई की ओर से छात्र-छात्राओं के मार्गदर्शन हेतु केरियर गाइडेंस और काउंसलिंग विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। स्कूल के डायरेक्टर अनवर खान ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत जमात इस्लामी हिंद सीकर के पूर्व अध्यक्ष उस्मान गनी ने तज्कीर बिल कुरआन से की। उन्होंने कुरान और हदीस की रोशनी में इल्म की अहमियत पर रोशनी डाली। इसके बाद सुप्रसिद्ध लेखक एवं अध्यापक खालिद अख्तर ने विद्याथियों को हॉलिस्टिक एजुकेशन बोर्ड, राजस्थान द्वारा राज्य भर में आयोजित किए जाने वाले केरियर गाइडेंस व काउंसलिंग के कार्यक्रमों के उद्देश्य व उनके।महत्व के बारे में बताया। स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया, राजस्थान के महासचिव जाहिद खान ने छात्र संगठन SIO का परिचय कराया और SIO द्वारा विद्यार्थी हित में किए जाने वाले विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। गर्ल्स इस्लामिक फेडरेशन (GIO) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहीन जाटू ने जी आई ओ के द्वारा किए जाने वाले कार्यो की जानकारी दी तथा संगठन का परिचय कराया।

इसके बाद जयपुर से आये हॉलिस्टिक एजुकेशन बोर्ड राजस्थान के कैरियर काउंसलर मुहम्मद आबिद खान ने विद्यार्थियों को कक्षा 10 व 12 के बाद किए जा सकने वाले कोर्स का विवरण पीपीटी द्वारा प्रस्तुत किया। उन्होंने विद्यार्थियों को कैरियर चुनने चुनाव में आने वाली बाधाएं ओर उसके समाधान के लिए टिप्स व सुझाव दिए। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी रुचियों को जानने और उचित कैरियर का चुनाव करने के संबंध ओरियंटेशन टेस्ट असेसमेंट का करवाया व उसके परिणाम द्वारा उनमे छुपी प्रतिभा को पहचानने व उसे बढ़ाने का तरीका बताया।

विभिन्न कोचिंग संस्थानों में अपनी अध्यापन सेवाएं दे रहे गणित के लेक्चरर सिकन्दर खान ने कक्षा 10वीं, 12वीं व स्नातक के बाद किए जाने वाले विभिन्न कोर्सों की जानकारी देते हुए छात्र व छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिता प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेष तौर पर एनडीए, एयरफोर्स, नेवी एसएसआर, मर्चेंट नेवी, एसएससी व यूपीएससी की जानकारी दी।

अंत में जमाअत इस्लामी हिंद, सीकर के अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ ने अध्यक्षीय भाषण दिया तथा इस प्रकार के कार्यक्रम ज्यादा से ज्यादा आयोजित करने पर बल दिया जिससे कि छात्रों को उचित मार्गदर्शन मिल सके और वे सही केरियर का चुनाव कर सकें।

इस सेमिनार में 220 से अधिक छात्र-छात्राएं के अतिरिक्त अध्यापक गण, व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन जाकिर हुसैन ने किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget