झुंझुनूं-खेतड़ी(बसई) :  महाराणा प्रताप जयंती को लेकर युवाओं की बैठक:9 मई को 500 वाहनों के साथ निकाली जाएगी रथ यात्रा, कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी

झुंझुनूं-खेतड़ी(बसई) :  खेतड़ी के बसई गांव के रानी सती माता मंदिर में रविवार को महाराणा प्रताप जयंती के आयोजन को लेकर युवाओं की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। करणी सेना जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह फौजी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 9 मई को निकाले जाने वाली रथ यात्रा को लेकर चर्चा की गई।

सुरेंद्र सिंह फौजी ने कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। इस दौरान बसई के सेठ सीताराम राजकीय स्कूल के ग्राउंड से रथ यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। क्षेत्र के विभिन्न गांव से होकर गुजरने वाली रथ यात्रा में पांच सौ वाहनों को शामिल करने का निर्णय लिया गया है। बसई से शुरू होने वाली रथ यात्रा खेतड़ी के किशनपुरा, सोलंकी की ढाणी, मेहाडा, धीरजपुरा, रामपुरा, त्यौंदा, डाडा फतेहपुरा से होकर रथयात्रा खेतड़ी पहुंचेगी। जहां राजकीय अजीत अस्पताल के सामने बने राजा अजीत सिंह पार्क में महाराणा प्रताप की जयंती का भव्य रूप से आयोजन किया जाएगा।

महाराणा प्रताप की जयंती के सफल आयोजन को लेकर युवाओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है। युवाओं की टीम बनाकर गांवों में भेजी जा रही हैं तथा रथ यात्रा में पहुंचने को लेकर आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने मुगल काल में अपने शौर्य का बेहतर प्रदर्शन कर देश के युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी थी। ऐसी महान विभूतियों को याद कर उनके जीवन में उतरने के अवसर को गंवाया नहीं जा सकता है। महाराणा प्रताप को देश की उन महान हस्तियों में गिना जाता है, जिन्होंने आजादी के लिए प्राणों की आहुति देकर देश को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया था। युवाओं की और से रथ यात्रा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

ये रहे मौजूद

इस दौरान बैठक में संदीप सिंह, अमित सिंह, कर्मवीर सिंह, महिपाल सिंह, रवि सिंह, नरेश सिंह, रविंद्र सिंह, दिलबाग सिंह, सुभाष, भीम सिंह, पवन सिंह, रिंकू सिंह, प्रवीण सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।

2 Apr
74°F
3 Apr
80°F
4 Apr
82°F
5 Apr
81°F
6 Apr
82°F
7 Apr
72°F
8 Apr
52°F
2 Apr
74°F
3 Apr
80°F
4 Apr
82°F
5 Apr
81°F
6 Apr
82°F
7 Apr
72°F
8 Apr
52°F
Weather Data Source: North Carolina 30 days weather
Light
Dark