झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी में चोरों के हौसले बुलंद:पड़ोस में धार्मिक कार्यक्रम होने के कारण वारदात में रहे असफल, सामान छोड़कर हुए फरार

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी में इन दिनों चोरी की वारदातों को लगातार अंजाम दिया जा रहा है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि रात को तीन दिन में ही दूसरी बार वारदात को अंजाम दिया गया, लेकिन पड़ोस में धार्मिक कार्यक्रम होने के कारण चोरी की वारदात करने में असफल हुए तो सामान छोड़कर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

छत पर लगे जाल को तोड़कर मकान में घुसे

कस्बे के वार्ड नंबर पांच चांदमारी रोड के रहने वाले राधेश्याम सैनी पुत्र मिठनलाल सैनी ने बताया कि उनके चाचा की पहली पुण्यतिथि होने पर पड़ोस में ही सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा था, जिसको लेकर परिवार के सभी सदस्य पड़ोस में रहने वाले चाचा के घर गए हुए थे। इसी दौरान मौका पाकर तीन युवक उनके घर में घुस गए और ऊपर छत पर लगे जाल को तोड़कर मकान के अंदर घुस गए। चोरों ने मकान में रखी अलमारी के ताला तोड़ने का प्रयास किया, जब दराज का ताला नहीं टूटा तो उन्होंने अलमारी में रखे सामान को बिखेर कर सामान ले जाने का प्रयास किया।

इसी दौरान वहां से गुजर रहे प्रेम कुमार ने जब संदिग्ध गतिविधियां देखी तो उसने शोर शराबा कर दिया। जिससे चोर घटना घटनास्थल से भागने लगे। इसी दौरान जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो चोर घर की दीवार फांद कर फरार हो चुके थे। वारदात में कामयाब नहीं होने पर अज्ञात चोर मौके पर ही एक थैला छोड़ गए, जिसमें चाबियां, प्लास, पेचकस, एक रॉड व मिर्ची पाउडर पाया गया। पुलिस द्वारा पास ही लगे एक सीसीटीवी की जांच की तो एक काले रंग की बाइक पर तीन संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे हैं, जिसमें पीछे बैठे युवक की पीठ पर बैग लगा हुआ है, जो घटनास्थल पर छोड़ कर गए हैं।

पीड़ित राधेश्याम ने बताया कि उसके बेटे की एक महीने पहले ही शादी की गई थी और वह जलदाय विभाग से रिटायर कर्मचारी है। पहले भी एक बार उसके मकान के गेट का कुंदा तोड़ने का प्रयास किया गया था, लेकिन उस समय कोई हरकत नहीं हो पाई थी। घटना की सूचना पर एचसी राजकुमार, कॉन्स्टेबल राकेश मोडसरा, मयंक सांगवान, करण सिंह मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

कस्बे में तीन दिन पूर्व ही सैन मंदिर के पास एक सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था जो इस घटना के बिल्कुल ही अलग नहीं है। खेतड़ी में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस से प्रभावी गश्त करने व अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की है।

थानाधिकारी बनवारी लाल यादव ने बताया कि पुलिस की ओर से संदिग्ध लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है, दोनों घटनाएं एक जैसी लग रही है तथा जल्द ही पुलिस की ओर से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget