नई दिल्ली : Wrestlers Protest: जंतर मंतर पर पहलवानों के समर्थन में खापों की महापंचायत आज; दिल्ली की सीमाओं पर फोर्स बढ़ाई

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। यहां पिछले 15 दिन से पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं देशभर की खाप पंचायतें भी पहलवानों के समर्थन में आ गई है। इन्हीं खाप पंचायतों की आज जंतर मंतर में महापंचायत होने वाली है।

दिल्ली की सभी सीमाओं को फोर्स बढ़ाई

देशभर की खाप पंचायतों के दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं। इसको देखते हुए दिल्ली के सभी बॉर्डर पर पुलिस की तैनाती की गई है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजाब के टिकरी बॉर्डर से स्थानीय नेताओं समेत कई महिलाओं ने दिल्ली में प्रवेश किया है। इसके अलावा दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद और नोएडा बॉर्डर पर भी भारी संख्या में फोर्स लगाई गई है।

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि वे दिल्ली में शांतिपूर्ण तरीके से महापंचायत करेंगे। उन्होंने कहा है कि यदि पुलिस ने किसी भी किसान को हिरासत में लिया तो उसी थाने में खापों की महापंचायत होगी। हालांकि रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पुलिस ने अभी तक किसी को दिल्ली में आने से रोका नहीं है, लेकिन दिल्ली ने सड़कों पर भारी तादाद में फोर्स उतार दी है।

बृजभूषण शरण सिंह ने जारी किया था वीडियो

दिल्ली के जंतर मंतर में चल रहे पहलवानों के धरना प्रदर्शन के बीच भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने सोशल मीडिया पर एक अपील करते हुए वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि खाप के मेरे चाचा-ताऊ, मैं आपको दिल्ली आने से नहीं रोक रहा हूं, लेकिन जिल दिन दिल्ली पुलिस की जांच पूरी होगी और मैं दोषी पाया गया तो मैन आप सब के सामने खुद आउंगा। आप सब जूते मार-मार कर मेरी हत्या कर देना।

अनिल विज ने पहलवानों को दिया समर्थन

बता दें कि शुक्रवार को हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को अपना समर्थन दिया। ANI से बातचीत में उन्होंने कहा था कि उन्हें विरोध करने वाले पहलवानों के लिए पूरी सहानुभूति और समर्थन है। उन्होंने पहलवानों को आश्वासन भी दिया कि वे उनकी ओर से सरकार के साथ मध्यस्थता और बातचीत करने के लिए तैयार हैं।

2 Apr
74°F
3 Apr
80°F
4 Apr
82°F
5 Apr
81°F
6 Apr
82°F
7 Apr
72°F
8 Apr
52°F
2 Apr
74°F
3 Apr
80°F
4 Apr
82°F
5 Apr
81°F
6 Apr
82°F
7 Apr
72°F
8 Apr
52°F
Weather Data Source: North Carolina 30 days weather
Light
Dark